हरियाणा सीएम निवास पर हुआ भजन संध्या कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ने ये गीत गाकर लूटी महफ़िल

चंडीगढ़ | उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस भजन संध्या में भजन गायक कन्हैया मित्तल भी शामिल हुए.

Manohar Lal Khattar CM

मुख्यमंत्री ने गाया गीत

इस भजन संध्या की सबसे खास बात यह रही कि इसमें सीएम मनोहर लाल ने भी भजन गायक के रूप में अपनी प्रस्तुति दी. मुख्यमंत्री ने माइक लेकर- ‘चंदन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है’ गीत गाकर सुनाया. इस दौरान मौके पर मौजूद हरियाणा और पंजाब के गवर्नर ने सीएम के भजन की जमकर सराहना की.

मुख्यमंत्री जाएंगे अयोध्या

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे. इसके अलावा, हरियाणा से करीब दो हजार श्रद्धालुओं को 9- 10 फरवरी को भगवान श्रीराम के दर्शनों के लिए अयोध्या ले जाने का कार्यक्रम तय किया गया है. हरियाणा सरकार और विश्व हिन्दू परिषद ने प्रत्येक जिले से 75- 75 लोगों को अयोध्या ले जाने की योजना बनाई है, जिसमें हर वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

स्पेशल ट्रेन और वोल्वो बसों से जाएंगे श्रद्धालु

हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए नई दिल्ली से स्पेशल अयोध्या ले जाने के लिए ट्रेनों में बुकिंग की जाएगी. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया है कि अयोध्या जाने के लिए प्रत्येक जिले से स्पेशल बसों की व्यवस्था की जाएगी. मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन योजना के तहत, 1 लाख 80 हजार रूपए तक सालाना आय वाले बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या में श्री राम के दर्शन करवाए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit