मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव, मेदांता में हुए भर्ती

चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ विभाग ने सोमवार से ही बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाने का फैसला किया है. इसके लिए पंचायती राज संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकाय, समाज कल्याण, आंगनबाड़ी वर्करों व आशा वर्करों का सहयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया जाएगा. 60 साल से ज्यादा की आयु के लोगों को व 45 से 60 साल के बीच की आयु के उन सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

Webp.net compress image 11

मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेट्री कोरोना संक्रमित

इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेट्री डी एस ढेसी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करना ही विभाग का मुख्य उद्देश्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit