हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चे अब ‘अंकनाद’ डिवाइस से कर रहे पढ़ाई, जानें कैसे करता है काम

चंडीगढ़ | स्कूली बच्चों के शिक्षा के स्तर को उच्च कोटि का बनाने के लिए हरियाणा सरकार ने अब एक ‘अंकनाद’ डिवाइस के माध्यम से बच्चों को शिक्षा देनी आरंभ कर दी है. कहा जा सकता है कि हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति की ओर एक कदम बढ़ाया है. बता दें कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में बच्चे अब डिवाइस के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. यह डिवाइस बच्चों को पढ़ाई से इस तरह जोड़ रहा है कि ना चाहते हुए भी बच्चे इस डिवाइस की तरफ खींचे चले आ रहे हैं.

Haryana Tablet Yojana Student

इस डिवाइस के जरिए बच्चों का ज्ञान और भी मजबूत हो सकेगा. डिवाइस का नाम अंकनाद है. अंकनाद बच्चों को पहाडे, गिनती, देशभक्ति के गीत सिखाएगा. इसे हरियाणा के मॉडल संस्कृति स्कूलों में शुरू किया गया है. प्रयोग सफल होने के बाद इसे अन्य सरकारी स्कूलों में भी भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

बाकी स्कूलों में भी दिया जाएगा डिवाइस

भिवानी के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने बताया कि सरकार ने यह उपकरण मॉडल संस्कृति स्कूलों को भेजा है. इस डिवाइस का नाम अंकनाद है. अंकनाद बच्चों को क्लास के हिसाब से टेबल, गिनती और गाने सिखाएगा. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शिक्षा की शुरुआत की कर दी गई है. अब जल्द ही यह डिवाइस बाकी स्कूलों में भी दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

वहीं, सुई गांव के शासकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य प्रवीण ठकराल ने बताया कि यह अंकनाद यंत्र उनके स्कूल में आया है. यह डिवाइस बच्चों को खेल खेल में पढ़ाई करा रहा है. डिवाइस के जरिए बच्चे सीख भी रहे हैं. उन्होंने बताया कि सरकार की यह पहल अच्छी है.

ऐसे काम करता है यंत्र

हरियाणा के प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूल में अंकनाद यंत्र बच्चों को कठिन पहाडे आसानी से पढ़ा रहा है. बच्चे भी इससे आसानी से सीख रहे हैं. पुराने जमाने में भी बच्चों को खेल खेल में सिखाया जाता था. बच्चों को अब मनोरंजन के माध्यम से जोड़कर शिक्षित किया जा रहा है. यानी कि यह यंत्र बच्चों को खेल खेल में ही पढ़ा रहा है. इससे बच्चे आसानी से सीख रहे हैं क्योंकि अगर बच्चों को केवल पढ़ाया जाए तो वह आसानी से नहीं पढ़ते हैं, ऐसे में इस यंत्र के माध्यम से बच्चों को पढ़ने में भी आसानी हो रही है और वह खेल खेल में पढ़ाई कर पा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit