हरियाणा में सरकारी स्कूलों के बच्चे प्रार्थना सभा में पढ़ेंगे अखबार, विभाग ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़ | हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि सरकारी स्कूलों में बच्चे प्रार्थना सभा में अखबार पढ़ सकेंगे, ताकि बच्चे करेंट अफेयर्स से अपडेट रहें. उन्हें देश- विदेश में घट रही घटनाओं का जानकारी मिल सके. इतना ही नहीं, विद्यार्थी अपनी पसंद का समाचार प्रार्थना सभा में पढ़कर अपने विचार भी रखेंगे. इससे बच्चों में समसामयिक घटनाओं की जानकारी, सोच और आलोचनात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन मिलेगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़- बद्दी के बीच प्रगति पर रेलवे ट्रैक बिछाने का काम शुरू, औद्योगिक क्षेत्र को मिलेंगे कई बड़े फायदे

School Holiday

विभाग ने जारी किए आदेश

विभाग के मुताबिक, इससे छात्रों की सोच और आलोचनात्मक दृष्टिकोण को प्रोत्साहन मिलेगा. इस संबंध में समग्र शिक्षा के संयुक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉक्टर मयंक वर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं. इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मौलिक शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयकों को आदेश जारी कर दिए हैं.

बच्चों का बढ़ेगा सामान्य ज्ञान

डॉ. मयंक वर्मा ने बताया कि समाचार पत्र पढ़ने से विधार्थियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. इससे उनके सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी होगी और वे उन घटनाओं पर अपनी राय व्यक्त करेंगे, जो उनकी विचारशीलता को प्रोत्साहित करेगा. विद्यार्थियों को अपनी पसंद के समाचार का चयन करने और सभा में उसे पढ़कर अपने विचार व्यक्त करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit