चडीगढ़ | हरियाणा प्रदेश के सभी स्कूल बुधवार यानी 23 अगस्त की शाम को 1 घंटे के लिए अतिरिक्त खोले जाएंगे. शिक्षा विभाग के लिए यह पहला अवसर होगा, जब देर शाम तक स्कूल खुले जाएंगे. इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को पत्र जारी कर आदेश जारी कर दिए गए हैं.
PM मोदी के आह्वान पर दिखाया जाएगा कार्यक्रम
दरअसल, हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए आदेश में केंद्र सरकार की ओर से बच्चों को Chandrayaan 3 मिशन की लाइव कवरेज दिखाने के लिए कहा गया है. यह आदेश हरियाणा सरकार के पास केंद्र सरकार ने भेजे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्कूलों की ओर से यह पहल की जाएगी.
5.20 बजे चांद की सतह पर उतरेगा चंद्रयान 3
शिक्षा अधिकारियों ने कहा है कि आदेशों के तहत, 23 अगस्त को शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे तक सरकारी स्कूल खोलने को कहा गया है. इस दौरान शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चंद्रयान 3 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा. चंद्रमा की सतह पर उतरने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा.
देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी देश को संबोधित भी करेंगे. केंद्र सरकार की ओर से जारी आदेश में राज्य के सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों और शिक्षकों को एक विशेष बैठक आयोजित करके इस लाइव प्रसारण में भाग लेने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही, सभी स्कूलों के प्राचार्यों को इसके लिए जरूरी तैयारियां पहले से ही पूरी करने को कहा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!