हरियाणा में 10वीं और 12वीं कक्षा के बच्चों को बड़ा झटका, नहीं पड़ेगी सर्दी की छुट्टिया

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे परिणाम लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयरियां शुरू कर दी हैं. दसवीं- बारहवीं कक्षा के बच्चों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश नहीं मिलेगा. उनकी कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगेंगी जिसमें अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी. स्कूल प्रमुख को 26 दिसंबर तक अपनी कार्ययोजना डीईओ से साझा करनी पडेगी.

Delhi School Students

ऐसे होगी पढ़ाई

माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अंशज सिंह ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा व अन्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. पढ़ाई के लिए बचे अगले 70 दिनों में छात्रों को तीन समूहों में बांटकर परीक्षा की तैयारी की जाएगी. पहले समूह में मेरिट में आने वाले छात्र शामिल होंगे. दूसरे समूह में 50 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र होंगे और तीसरे समूह में 35 प्रतिशत अंक से पास होने वाले छात्र होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

परिणाम में 20 प्रतिशत वृद्धि करने का लक्ष्य रखा

शाम छह से दस बजे तक चलने वाली कक्षाओं के बच्चों को सुबह प्रार्थना सभा में शामिल होने की अनुमति होगी. शिक्षकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके विषय में 60 प्रतिशत से अधिक बच्चे 80 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हों. पिछले वर्ष खराब परिणाम प्राप्त करने वाले बच्चों के परीक्षा परिणाम में 20 प्रतिशत वृद्धि करने का लक्ष्य रखा गया है. बोर्ड परीक्षा के दौरान यदि पेपर के बीच में ब्रेक हो जाए तो शिक्षक बच्चों को स्कूल बुलाकर उनकी तैयारी करवाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

दैनिक डायरी की जायेगी तैयार

शिक्षक प्रतिदिन साप्ताहिक परीक्षा के परिणाम को लेकर बच्चों के अभिभावकों से सीधे संवाद करेंगे. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष जोर रहेगा. कमजोर छात्रों के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. समूहों के आधार पर दैनिक, साप्ताहिक और अन्य परीक्षण होंगे. शिक्षा समूह के अनुसार, पाठ योजना एवं दैनिक डायरी तैयार की जायेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit