चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने प्रदेश के स्कूलों की पहली से नौंवी तक की कक्षाएं 10 फरवरी से शुरू करने का फैसला लिया है. साथ ही यह भी कहा गया है, की कक्षाओं में कोरोना के नियमों का पालन किया करना जरूरी है. जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं, वो भेज सकते हैं.कक्षाएं आनलाइन भी चलती रहेंगी.
कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद अब हरियाणा में पूरी क्षमता के साथ फिर से स्कूल खुलेंगे. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने पहली से नौवीं तक के स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. राज्य में 10 फरवरी से स्कूल खुलेंगे. वहीं 1 फरवरी से कक्षा 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू हो गई हैं.
शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजा था प्रस्ताव
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से नौवीं तक स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है। विभाग ने इन कक्षाओं के छात्रों को 10 फरवरी से स्कूल आमंत्रित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. कहा गया है कि अब राज्य में कोरोना संक्रमण दर में कमी आई है. रोजाना के मामलों में भी बड़ी गिरावट आई है। इसलिए 10 फरवरी से सभी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!