सीएम खट्टर ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम 2021’ के आयोजन की तारिखों का किया ऐलान

चंडीगढ़। हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम का आयोजन की तारीखों का एलान हो चुका है. बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने तारिखों की घोषणा कर दी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में 4 से 13 जून 2022 तक खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 का आयोजन किया जाएगा. इनमें 25 अंडर-18 खेलों में 5 भारतीय खेल शामिल हैं और ये खेल पंचकूला, शाहबाद, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इन खेलों में देश भर से करीब 8500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री आज वीसी के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम 2021 के आयोजन को लेकर समन्वय समिति की बैठक में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से विस्तृत चर्चा कर रहे थे. बैठक में राज्य के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सरदार संदीप सिंह भी मौजूद थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

haryana cm

मुख्यमंत्री ने कही ये बातें

मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 मई को पंचकूला के इन्द्रधनुष सभागार में खेलो इंडिया यूथ गेम का मस्कट और लोगो लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि खेलों के लिए 2-3 मल्टीपरपज हॉल, सिंथेटिक ट्रैक, एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया गया है. इसके अलावा, बैडमिंटन हॉल, शासकीय महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला में सभागार का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि हॉकी स्टेडियम पंचकूला और शाहबाद का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. अंबाला में ऑल वेदर स्विमिंग पूल बनकर तैयार हो गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन खेलों के आयोजन के लिए युवा अधिकारियों की एक पूरी टीम तैनात की गई है, जो हर प्रतियोगिता स्थल पर कड़ी निगरानी रखेगी ताकि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इन खेलों में स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए साफ-सफाई का पूरा इंतजाम किया जाएगा. इसके लिए सफाई व्यवस्था की पूरी टीम तैनात की जाएगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इन खेलों में हरियाणवी संस्कृति से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के असंख्य नायकों की कहानी और राज्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के परिचय को प्रदर्शनी में दिखाया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके.उन्होंने कहा कि खेलों के लिए 13 मई को गुरुग्राम में एक प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

बेटियों को समर्पित थीम पर होगा फोकस

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हरियाणा में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ की दिशा में सराहनीय कार्य किया गया है. इसके अलावा विदेशों में आयोजित होने वाले हर खेल में राज्य की महिला खिलाड़ियों ने भी झंडा फहराया है. उन्होंने कहा कि खेल के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने के लिए खेलों को समर्पित विषय पर ध्यान देना चाहिए. खेलो इंडिया यूथ गेम में नए विचारों के साथ काम किया जाए ताकि पूरे देश में हरियाणा की चर्चा अधिक हो. उन्होंने कहा कि जून में होने वाले इन खेलों में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाए और खिलाड़ियों की जांच आदि की पूरी व्यवस्था की जाए. खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने प्रेजेंटेशन के जरिए खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन की तैयारियों की जानकारी दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit