हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की लिस्ट जारी, यहाँ देखे कौन कहा से फहराएगा तिरंगा

चंडीगढ़ | हरियाणा में स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को हर्षोल्लास, जोश, उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाएगा. सुबह नौ बजे के बाद प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर झंडा फहराया जाएगा. इस बार राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय अंबाला में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत के समालखा में झंडा फहराएंगे.

cm and dushant

इस बार सांसद-विधायकों पर बड़ी जिम्मेदारी

इस बार सरकार ने 15 अगस्त को झंडा फहराने को लेकर बड़ा बदलाव किया है. अब अगर हम राज्य के इतिहास पर नजर डालें तो हरियाणा में राज्यपाल और सीएम के साथ-साथ मंत्रियों को भी ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि बनाया गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम इस बार चौंकाने वाला फैसला सीएम से लेकर बड़े मंत्रियों तक को अनुमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में झंडा फहराने की जिम्मेदारी मिली है. जिला मुख्यालय पर झंडा फहराने की जिम्मेदारी सिर्फ सांसदों और विधायकों को दी गई है. इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से मंगलवार को जारी पत्र में यह स्पष्ट नहीं है कि जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालयों पर होंगे या उन अनुमंडलों में जहां सीएम और मंत्रियों को झंडा फहराना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

दुष्यंत बहादुरगढ़ में, विज रादौरी में होंगे

पत्र के अनुसार उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बहादुरगढ़ और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता असंध में झंडा फहराएंगे. गृह मंत्री अनिल विज यमुनानगर के रादौर में झंडा फहराएंगे. वहीं मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी सूची के अनुसार मंत्री, विपक्ष के नेता, सांसद, विधायक व अधिकारी तिरंगा फहराएंगे.

पहले डीसी झंडा फहराते थे

प्रदेश में अब तक हुए स्वतंत्रता दिवस समारोहों पर नजर डालें तो यही प्रावधान किया गया है कि जिन जिलों में राज्यपाल, सीएम और मंत्री नहीं जा सकते थे, वहां सिर्फ संबंधित जिलों के डीसी ही तिरंगा फहराते थे. इन समारोहों में झंडा फहराने की जिम्मेदारी सांसदों और विधायकों को नहीं मिली.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर संशय

इस बार सरकार ने जिला मुख्यालय पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसदों और मंत्रियों को जिला मुख्यालय पर झंडा फहराने की जिम्मेदारी दी है, जबकि उपमंडल स्तर पर मुख्यमंत्री व मंत्री ध्वजारोहण करेंगे. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मुख्यमंत्री समालखा में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे या नहीं, तो समालखा या पानीपत में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit