हरियाणा के CM ने मजदूरों के बच्चों को दी बड़ी सौगात, अब छात्रों को मिलेगी इतनी स्कॉलरशिप

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मजदूरों के बच्चों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने श्रम कल्याण बोर्ड में योगदान देने वाले मजदूरों के बच्चों को स्नातक स्तर तक 10 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है. पहले 8,500 स्कॉलरशिप मिलती थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बीओसीडब्ल्यू बोर्ड के तहत, पंजीकृत मजदूरों और उनके बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के दौरान बातचीत के दौरान यह घोषणा की.

CM

सीएम ने कही ये बात

बता दें कि जनसंवाद के दौरान कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सीमित संसाधन होते हुए भी सफल होने के अनेक उदाहरण हमारे सामने हैं. हमारे दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से लेकर अब्राहम लिंकन तक सीमित संसाधनों में सफलता हासिल की है. हमने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तर्ज पर हरियाणा कौशल विकास मिशन बनाया है.

हरियाणा में असंगठित क्षेत्र में 75% श्रमिक

खट्टर ने कहा कि हमारी संस्कृति में श्रमिकों को महान शिल्पकार विश्वकर्मा का नाम दिया गया है. सरकार न केवल संगठित बल्कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर भी पूरा ध्यान दे रही है. आज हरियाणा में संगठित क्षेत्र में लगभग 25 प्रतिशत श्रमिक पंजीकृत हैं. असंगठित क्षेत्र में 75 प्रतिशत श्रमिक पंजीकृत हैं. श्रमिकों की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सरकार उन्हें दुर्घटना बीमा मुहैया करा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

श्रमिक पंजीयन में हरियाणा अव्वल

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मान- धन योजना में असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण में हरियाणा अव्वल है. अभी तक 8,19,564 हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है. अंत्योदय आहार योजना के तहत, 10 रुपये में उच्च गुणवत्ता वाला भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

विकलांगों की बढ़ाई पेंशन

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मजदूरों के शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को दी जाने वाली राशि को 2,500 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह कर दिया है. हरियाणा सरकार कन्यादान योजना के तहत श्रमिक परिवारों को 3 बेटियों की शादी तक 51,000 रुपये और शादी की व्यवस्था के लिए 50,000 रुपये देती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit