अच्छी खबर: डिजिटल हुए हरियाणा के गांव, अब एक क्लिक में पाए अपने गांव की सभी जानकारी

चंडीगढ़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आपने डिजिटल भारत की बात करते हुए अक्सर सुना होगा. प्रधानमंत्री के इसी डिजिटल भारत के सपने को सफल करने का काम असल मायने में हरियाणा प्रदेश के भीतर मनोहर सरकार कर रही है. प्रदेश सरकार ने राज्य के गांवों को एक पोर्टल के माध्यम से डिजिटल तौर पर जोड़ने का काम किया है.

Webp.net compress image

मनोहर सरकार द्वारा डिजिटल हरियाणा की ओर सार्थक कदम बढ़ाते हुए‌ ‘ग्राम दर्शन’ नाम से एक पोर्टल की शुरूआत की है. इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा में पंचायतों के संपूर्ण रिकॉर्ड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का प्रयास किया गया है. पोर्टल पर राज्य की 6197 ग्राम पंचायतों का संपूर्ण डेटा उपलब्ध होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

दरअसल राज्य सरकार का विजन था कि हरियाणा के प्रत्येक गांव की अपनी वेबसाइट होनी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्रामीणों विशेषकर युवाओं को उनके गांव में करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों, परियोजनाओं और योजनाओं की जानकारी हो. इससे वे अपनी आवश्यकताओं के अनुसार मांगों को राज्य सरकार के समक्ष रख सकते हैं. इसी सोच के साथ ‘ग्राम दर्शन’ की कल्पना की गई. ग्राम दर्शन की ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है जिस पर आप क्लिक करके अपने ग्राम से जुड़ी तमाम तरह की जानकारियां प्राप्त करने के साथ-साथ अपने गांव के हित में मांग, सुझाव और शिकायत सीधे तौर पर सरकार को दे सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

ग्राम दर्शन पोर्टल लिंक – http://gramdarshan.haryana.gov.in/

ग्राम दर्शन पोर्टल की विशेषताएं

  • इस पोर्टल पर राज्य के सभी 6197 ग्राम पंचायतों का डाटा उपलब्ध रहेगा.
  • आपके गांव में होने वाली सरकार की ओर से जरूरी कार्यों की सूची उपलब्ध होगी.
  • गांव के भीतर हुई सभी परियोजना कार्यों की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी.
  • पोर्टल के माध्यम से ग्रामीण जनप्रतिनिधियों या सरकार को अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
  • अपने गांव के विकास के लिए ग्रामीण पोर्टल के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और सरकार को सुझाव भी दे सकते हैं.
  • पोर्टल पर जनप्रतिनिधि और सरकार को सीधे ग्रामीणों द्वारा दिए गए सुझाव व शिकायतें दिखाई देंगी.
  • इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग करके ग्रामीणों के लिए ‘ग्राम दर्शन’ को सूचना के हब के रूप में विकसित करना भी है.
  • पोर्टल के जरिए पंचायतों में बेहतर पारदर्शिता, जवाबदेही, दक्षता और आरटीआई का अनुपालन सुनिश्चित करना है.
  • इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय स्वशासन के प्रशासन में सुधार करना भी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit