सीएम खट्टर ने लिया फैसला: आयुष्मान भारत के लाभों को अब इन वर्गों तक भी पहुचाएगी सरकार

चंडीगढ़ । राज्य की खट्टर सरकार अब इन वर्ग के लोगों के लिए आयुष्मान भारत के लाभों को पहुंचाने के लिए कदम उठा रही है. इसके लिए हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि जिनकी वार्षिक आय कम है और जिनको सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है. उनको आयुष्मान भारत के उन सभी लाभों से अवगत कराया जाएगा जिनके वो पात्र हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Aayushmaan Bharat Yojna

बता दें कि हरियाणा सरकार की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि आयुष्मानभारत के लाभों को उन सभी परिवारों तक पहुँचाने का निर्णय लिया है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 1.80 लाख से कम है और जो सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (SECC) के आंकड़ों में शामिल नहीं हैं.

सीएम ने सूचित किया है कि सत्यापित आय वाले ऐसे सभी परिवारों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फिलहाल आय सत्यापन के 3 चरण पहले ही किए जा चुके हैं. इन सत्यापित परिवारों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ताकि वे अपने कार्ड प्राप्त कर सकें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

इस लिंक पर जाएं

सीएम खट्टर ने कहा है कि सत्यापित परिवारों को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा जिससे वह कार्ड प्राप्त कर सकें अगर आपने पंजीकरण करवाया है तो आप आप आसानी से इस https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard लिंक पर जाकर कार्ड हासिल कर सकते हैं. इस लिंक पर जाकर आपको आधार कार्ड का नंबर देना होगा और आपको कार्ड प्राप्त हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit