हरियाणा में अग्निपथ योजना के तहत इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहाँ जाने भर्ती का शेड्यूल

चंडीगढ़ | सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर अग्निपथ योजना के बारे में कहा है कि सेना में अग्निवीर योजना के तहत सैनिकों की भर्ती के लिए 25 अक्टूबर से 11 नवंबर 2022 तक अंबाला में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम खडगा स्टेडियम में होगा. इसमें अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला और चंडीगढ़ के युवा भाग ले सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में छाया घना कोहरा, 50 मीटर तक सिमटी विजिबिलिटी; इस दिन से शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Indian Army

इसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. बीएस बिष्ट, निदेशक, सेना भर्ती केंद्र, अंबाला ने बताया कि अग्निवीर योजना के तहत हरियाणा के अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के लिए 5 अगस्त 2022 से 3 सितंबर 2022 तक पंजीकरण किया जाएगा. पात्र लाभार्थी www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं.

इन उम्मीदवारों को दी जाएगी वरीयता

यह रैली अग्निवीर जीडी (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर, तकनीकी) और अग्निवीर (व्यापारी) के लिए आयोजित की जाएगी. अग्निवीर तकनीकी रिक्तियों के लिए आईटीआई योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  देश के सबसे ज़्यादा प्रदूषित 26 शहरों में हरियाणा के 9 शामिल, AQI पहुंचा 300 पार; भिवानी का हाल सबसे बुरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर देश के कई राज्यों में युवाओं द्वारा भारी प्रदर्शन किया गया था. वहीं सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सेना में अब जो भी आगे की भर्ती होगी वह अग्निपथ योजना के तहत होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit