हरियाणा पंचायत चुनावों को लेकर सीएम खट्टर का बड़ा बयान, मंत्री देवेंद्र बबली ने भी कही ये बड़ी बात

चंडीगढ़ | हरियाणा पंचायत चुनावों को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा अगस्त के इस सप्ताह में की जाएगी. सरकार चुनाव कराने को तैयार है और सभी जिलों में चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि सितंबर माह में ही पंचायत चुनाव होंगे, इसके अलावा, किसी और अफवाह पर ध्यान न दें. सीएम ने कहा कि कोर्ट की लंबी प्रक्रिया जारी रहेगी, इसलिए चुनाव टालने की कोई उम्मीद नहीं है. गौरतलब है कि इस बार हरियाणा में 23 और ग्राम पंचायतें होंगी. पिछली बार कुल 6205 ग्राम पंचायतें थीं, जिनकी संख्या अब बढ़कर 6228 हो गई है.

Women Vote

हालांकि अभी तक नगर पालिका से सिसाय, बास को आसपास के 10 गांवों में फिर से नगर पंचायत और हैली मंडी व पटौदी को नगर पालिका से नगर परिषद में शामिल करने का प्रस्ताव है. जल्द ही इन पर भी फैसला लिया जाना है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में इस बार 71741 पदों पर चुनाव होना है. इनमें से 6228 सरपंच, 62022 पंच, ब्लॉक समिति के 30380 और जिला परिषद के 411 पदों पर चुनाव होना है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

मंत्री देवेंद्र बबली ने कही ये बात

विकास व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने हिसार जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्ड बंदी में देरी होने और गुरुग्राम जिले में 10 गांव पटौदी मंडी नगर परिषद में शामिल होने को लेकर कहा है कि हिसार जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्ड बंदी लगभग पूरी हो गई है. यह कभी भी अधिसूचित कर दी जाएगी. राज्य चुनाव आयोग के पास भेज दिया गया है. इसलिए गुरुग्राम जिला परिषद और प्रभावित पंचायत समिति को छोड़कर शेष पूरे हरियाणा में पंचायती राज चुनाव दिसंबर तक हर हालत में करवा लिए जाएंगे सरकार की तैयारी पूरी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

आज मंत्री देवेंद्र बबली ने दिया बड़ा बयान

हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने बड़ा बयान दिया है. रेवाड़ी में पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे. विकास कार्य को लेकर रेवाड़ी में अधिकारियों के साथ की चर्चा की. पंचायत के चुनाव कब होंगे देवेंद्र बबली ने खुलकर बात कही है.आइए जानते हैं देवेंद्र बबली क्या कहा है…..

सितंबर माह में ही होंगे पंचायत चुनाव

चुनाव के लिए सरकार पूरी तरह तैयार

चुनाव की तारीखों को लेकर जल्द होगी अधिसूचना जारी

भाई-चारे के पंचायती चुनाव इसलिए सिंबल पर नहीं लड़ेगी जजपा

दक्षिण हरियाणा में जेजेपी का जनाधार नहीं होने के सवाल पर कहा :-दक्षिण हरियाणा में जनाधार बढ़ाने के लिए पार्टी पूरी तरह गंभीर

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

दक्षिणी हरियाणा मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का चल है प्रयास

पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं कार्यकर्ता

घोषणा पत्र में किए गए एक एक वादे को पूरा कर रही पार्टी

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा बेरोजगारी पर दिए गए बयान पर कहा: कोविड के दौरान बढ़ी थी बेरोजगारी, अब बेरोजगारी दर को धीरे-धीरे किया जा रहा है कम

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को सुनवाई हुई.हरियाणा सरकार ने दाखिल जवाब किया है. जवाब देने के लिए सरकार ने समय मांगा है. एडवोकेट दीप करण दलाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. पंचायत चुनाव लटकने के आसार बन रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit