लखीमपुर घटना में CM खट्टर का बयान, बोले- ऐसे मुद्दों पर राजनीति करना ठीक नहीं

चंडीगढ़ | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना रविवार से ही सुर्खियों में है. हादसे को लेकर किसान प्रदर्शनकारियों और स्थानीय लोगों में गुस्सा है, वहीं दूसरी ओर राजनीति भी जमकर हो रही है. हिंसा को लेकर अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही है. इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घटना के ऊपर प्रतिक्रिया सामने आई हैं.

CM

रविवार शाम लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस तरह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रदेश सरकार स्थिति को सुधारने के लिए काम कर रही है. राजनीति करना इस प्रकार के मुद्दों पर अच्छी बात नहीं है, मैं हमेशा ही कहता हूं कि ऐसे मुद्दों पर राजनीति ना हो. चीजों को शांत करने के लिए सभी को ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

जानकारी के लिए बता दें कि 3 अक्टूबर की शाम लखीमपुर में हुई हिंसा में 8 लोग मारे गए थे. इनमें 4 किसान, 3 भाजपा कार्यकर्ता और उनका 1 ड्राइवर शामिल है. चार अक्टूबर को घटना में घायल एक पत्रकार ने भी दम तोड़ दिया. इस तरह कुल 9 लोगों की मृत्यु हुई है. किसानों का आरोप है की केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चलाई जिसमें 4 किसानों की मौत हुई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

हालांकि, सोमवार शाम जिला प्रशासन और किसान नेताओं के बीच हुई वार्तालाप में कुछ शर्तों के साथ सहमति बनी है, जिसके बाद मृतकों का अंतिम संस्कार हुआ. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा, मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपये का मुआवजा सरकार के द्वारा दिया जाएगा. घायलों को 10 लाख रुपये का अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा. मृतकों के घर के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit