भर्तियों में गड़बड़झाले को लेकर सीएम मनोहर लाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, चौटाला और हुड्डा पर जमकर साधा निशाना

चंडीगढ़ । हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (एचपीएससी) में डेंटल सर्जन और एचसीएस भर्ती में मिली गड़बड़ियों के मामले में रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि हमारे शासनकाल के दौरान 80-85 हजार पदों पर भर्तियां हुई है. इतने पदों पर हुई भर्तियों की जांच करना तो संभव नहीं है लेकिन जिन भर्तियों में गड़बड़झाले की खबर सामने आई है या शिकायतें मिली हैं ,उनकी गहराई तक जाकर जांच की जाएगी.

haryana cm press conference

सीएम मनोहर लाल ने पूर्व की चौटाला और हुड्डा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भर्तियों में गड़बड़झाला करने वाला गिरोह 20 साल पुराना है. वें लोग भी हमारी पारदर्शिता पर सवाल उठा रहे हैं जो भर्तियों में घोटाले को लेकर 10 वर्ष की कैद काट कर आएं हैं. सीएम ने कहा कि भुपेंद्र हुड्डा सरकार के दौरान हुई 11 भर्तियां कोर्ट द्वारा रद्द की जा चुकी है. हमारे समय के दौरान हुई भर्तियां कोर्ट में चैलेंज जरुर हुई लेकिन एक भी भर्ती रद्द नहीं की गई है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी डेंटल सर्जन और एचसीएस प्री- परीक्षा को रद्द करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है. अगर भर्ती में गड़बड़झाला करके किसी ने लाभ उठाया है तो परीक्षा रद्द करने का निर्णय एचपीएससी लेगा.

कार्यकाल में पहले कभी नहीं लिए पैसे

कार्यकाल में पैसे लेने के सवाल पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विजिलेंस टीम ने पहले एक व्यक्ति को 20 लाख रुपए के साथ पकड़ा. इसके बाद अश्विनी विजिलेंस की गिरफ्त में आया तो उसके पास से एक करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि बरामद की गई. विजिलेंस टीम के सामने उपसचिव अनिल नागर का नाम आया तो उसे प्लान के मुताबिक रंगे हाथों पकड़ने के लिए अश्विनी दो सूटकेस में पैसे लेकर कमीशन कार्यालय पहुंचा था. ऐसे में विपक्षी पार्टियां बात कह रहीं है कि कार्यालय से पैसे मिले और हमने कहा कि नहीं मिले, तो दोनों की ही बात सही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

विजिलेंस को कार्रवाई के लिए बोला

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि एचपीएससी कार्यालय पर छापेमारी से पहले भी मेरे साथ विजिलेंस अधिकारियों की बातचीत हुई थी. मैंने उन्हें कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. 2016 में ज्वॉइनिंग करने वाले एचसीएस- एलाइड सर्विस के अफसरों के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है और जो भी कोर्ट आदेश जारी करेगी, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी 7 दिसंबर को एचपीएससी कार्यालय का घेराव करने जा रही है. इस घेराव में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के अलावा हरियाणा महिला कांग्रेस, हरियाणा युवा कांग्रेस, ओबीसी सेल, लीगल सेल, हरियाणा कांग्रेस सेवादल के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit