चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में आईटी के अधिकतम उपयोग के कारण हरियाणा डिजिटल क्रांति में अग्रणी बन गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा के युवाओं का रूझान आईटी की ओर बढ़ा है. चंद्रयान- 3 में हरियाणा के युवाओं का भी अतुलनीय योगदान रहा है. डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए आज के युवा हमारी समृद्ध हरियाणवी संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रहे हैं.
आगे कहा कि आईटी ने सरकारी विभागों की कार्यशैली में व्यवस्था परिवर्तन का नया अध्याय जोड़ दिया है. मिशन- 2024 को आईटी से जोड़कर हरियाणा को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है. इस दिशा में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से आह्वान किया है कि वे आईटी का उपयोग कर स्टार्टअप शुरू कर अन्य युवाओं को भी आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करें.
PPP डिजिटल क्रांति का नया उदाहरण
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने में हरियाणा को अन्य राज्यों की तुलना में राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान मिली है. परिवार पहचान पत्र (PPP) इस डिजिटल क्रांति का एक नया उदाहरण है जिसमें प्रदेश के हर परिवार की जानकारी उपलब्ध है. मुख्यमंत्री का कहना है कि आज के युवा ही देश के भविष्य का आधार हैं.
राज्य में 650 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन
सीएम खट्टर ने कहा कि आज हरियाणा में 50 से ज्यादा सरकारी विभागों से जुड़ी 650 से ज्यादा नागरिक सेवाएं और योजनाएं ऑनलाइन हो गई हैं. लोग घर बैठे इन योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं. इन योजनाओं का लाभ उठाने में युवा अहम भूमिका निभा रहे हैं.
युवा नौकरी देने वाला बनें
मुख्यमंत्री का कहना है कि मिशन मेरिट का पालन करते हुए पिछले नौ साल में 1.10 लाख सरकारी नौकरियां दी गई हैं. यह तो सभी जानते हैं कि है, किसी को सरकारी नौकरी मिलना संभव नहीं है. इसलिए युवाओं को रोजगार के साथ- साथ स्वरोजगार की ओर भी कदम बढ़ाना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!