चंडीगढ़ | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ में विकास परियोजनाओं की स्वीकृति बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने राज्य की लगभग 131 करोड़ रुपए से अधिक की 8 विकास परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की. इनमें लोक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग की दो- दो तथा फरीदाबाद मेट्रोपोलियन विकास अथॉरिटी की तीन परियोजनाएं शामिल है.
5 गांवों को मिलेगी निर्बाध पेयजल आपूर्ति
इस बैठक में जींद जिले के दालमवाला गांव में नहर आधारित लगभग 13 करोड़ रुपए से अधिक की जल परियोजना को मंजूरी दी गई है. इस परियोजना से बेहतवाला, खोकरी, हैबतपुर, माण्डो गांव सहित 5 गांवों की आबादी को निर्बाध पेयजल आपूर्ति आसान होगी और इसे हांसी ब्रांच से पानी की आपूर्ति की जा सकेगी.
रोहतक शहर को जलभराव से मिलेगी निजात
रोहतक शहर के गुरू नानकपुरा में बरसाती पानी की निकासी के लिए नया डिस्पोजल बनाने को स्वीकृति प्रदान की गई है. इस प्रोजेक्ट से महाबीर कालोनी, संजय नगर समेत कई अन्य क्षेत्रों से जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर रोहतक शहर को बरसाती पानी के जलभराव से मुक्ति मिलेगी. इस प्रोजेक्ट पर करीब 24 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
3 रैनी वैल पेयजल योजनाओं की मिली मंजूरी
फरीदाबाद मेट्रोपोलियन विकास अथॉरिटी (FMDA) द्वारा स्थापित की जाने वाली रैनी वैल आधारित 3 पेयजल योजनाओं की मंजूरी दी गई. इन तीनों पेयजल परियोजनाएं 10-10 MLD क्षमता की होंगी जो यमुना नहर के साथ लगते गांव भिकुला, मोथूका में लगाई जाएंगी. इस प्रोजेक्ट पर 51 करोड़ से अधिक धनराशि खर्च होगी.
ये योजनाएं भी होंगी शुरू
- FMDA द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाने वाली सेक्टर 14/ 15, व 16/ 17 की मास्टर रोड़ बनाई जाएगी. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 16 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- रेवाड़ी शहर के सेक्टर 7 में पेयजल, सीवरेज और अंदर की सड़कों की हालत सुधारी जाएगी. इन कार्यों पर लगभग साढ़े 9 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- गुरुग्राम- फरुखनगर- झज्जर फोरलेन सड़क मार्ग के सुधारीकरण की भी स्वीकृति प्रदान की गईं हैं. इस कार्य पर लगभग 17.25 करोड़ रुपए खर्च होंगे.