चंडीगढ़ | हरियाणा में लंबे समय से सरकारी भर्तियां अटक रही है. काफी समय से कोई भी सरकारी भर्ती पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में सरकार के खाली पदों पर भर्तियों में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कमान संभाली है. नौकरी की लाइन में लगे युवाओं को मेरिट मिशन पर भर्ती करने पर मुख्यमंत्री की तरफ से पूरा ध्यान दिया जा रहा है.
उन्होंने मीटिंग में भर्ती की टाइम लाइन बारे विचार विमर्श किया. साथ में आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी, सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक कर भर्ती प्रक्रिया में तेज लाने के निर्देश जारी किए.
ग्रुप डी से पहले होगी ग्रुप सी की भर्ती
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया है कि पहले ग्रुप सी के पदों पर भर्ती होगी. उसके बाद, ग्रुप डी पदों पर भर्ती की जाएगी. दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी के 32,000 पदों और टीजीटी के 7,471 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रखी है. साथ में ग्रुप डी के 13,657 पदों पर भी भर्ती की जानी है.
जानकारी के लिए बता दे कि ग्रुप सी के लिए 63 ग्रुप बनाए हुए हैं. इन ग्रुपों में से कुछ ग्रुपों का पेपर हो चुका है पर काफी संख्या में ग्रुप रहते हैं. इसी बीच ग्रुप डी का सीईटी स्कोर भी जारी हो चुका है. वैसे, ग्रुप डी की भर्तियां CET के रिजल्ट के आधार पर की जानी है.
पहले ग्रुप डी भर्ती होने से खाली रह जाएंगे पद
ऐसे कई उम्मीदवार हैं, जिनके ग्रुप डी में भी अच्छे नंबर हैं और ग्रुप सी में भी अच्छे नंबर हैं. ऐसे उम्मीदवारों के ग्रुप सी में चयन होने की संभावना भी है. इसके चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि उम्मीदवारों की मांग पर पहले ग्रुप सी पदों की चयन सूची जारी की जाएगी. उसके बाद, ग्रुप डी पदों पर चयन सूची जारी होगी.
इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि अगर ग्रुप डी की चयन सूची पहले जारी हुई और ग्रुप सी की बाद में जारी हुई तो ऐसे उम्मीदवार जिनका दोनों में चयन होगा वे ग्रुप डी की नौकरी छोड़ जाएंगे और वे पद खाली रह जाएंगे. ऐसे में पहले ग्रुप सी पदों की चयन सूची जारी की जाएगी.
भर्ती ना होने से युवा परेशान
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह भी घोषणा की कि ग्रुप सी के बचे ग्रुपों के पेपर अगले 18- 20 दिनों में ले लिए जाएंगे. पिछले 3 साल से ग्रुप सी और डी पदों पर कोई भर्ती नहीं हो पाई है. सिर्फ पहले से विज्ञापित पदों पर ही चयन हुआ है. सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों पर रोक लगी हुई है. इसलिए कोशिश की जा रही है कि यदि सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों पर अदालत का फैसला नहीं आया तो इन अंकों के बगैर ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
सीईटी लागू होने के बाद भर्तियां न होने से युवा भी परेशान है. भर्तियों में हो रही देरी को स्ट्रीमलाइन करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीटिंग का आयोजन किया था.
युवाओं को अगले CET का इंतजार
युवाओं को हरियाणा पुलिस के पुरुष सिपाही के 5,000, महिला सिपाही के 1,000 पदों के विज्ञापन का इंतजार है. 2 साल से पुलिस सेवा नियमों में संशोधन नहीं हो पा रहा है. अंततः अब ये एलआर के पास पहुंच गए हैं. इनके अधिसूचित होने के बाद ही डीजीपी कार्यालय 6,000 पदों का आग्रह पत्र भेजेगा. सिपाही की इस भर्ती में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में तीन साल की छूट प्रदान की है.
ऐसे लाखों युवा हैं, जो ग्रुप सी के सीईटी का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि सीईटी के बगैर ग्रुप सी और डी की नौकरियां नहीं मिल सकती. चूंकि, सीईटी की वजह से भर्ती में परेशानी आई है इसलिए अब सीईटी पालिसी में भी सरकार बदलाव करने जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!