हरियाणा को मिलेगी 46 स्वास्थ्य संस्थानों की सौगात, CM मनोहर लाल कल करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. सूबे की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता देते हुए सरकार कई बड़े कदम उठा रही है. इसी कड़ी में कल यानि 11 मई को यमुनानगर जिले में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां सीएम मनोहर लाल प्रदेश को 46 स्वास्थ्य संस्थानों की सौगात देंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Webp.net compress image 11

इन स्वास्थ्य संस्थानों का करेंगे उद्घाटन

  • भिवानी जिले के आंची देवी मेघराज, सिविल अस्पताल जींद और करनाल में 50 बेड वाले अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन
  • फतेहाबाद, हिसार, रोहतक, कैथल, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा, गुरुग्राम, नारनौल, चरखी दादरी, जींद, पंचकूला, कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में 25 उप- स्वास्थ्य केंद्र (SHC), 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC), 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र (UHC) और 4 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उद्घाटन
यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने की तैयारी

मनोहर सरकार द्वारा राज्य में खोलें जानें वाले ये स्वास्थ्य संस्थान निश्चित रूप से सूबे की जनता को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ- साथ स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में अहम रोल अदा करेंगे. मौजूदा गठबंधन सरकार में सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए वित्त वर्ष 2023- 24 के बजट में भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 9,647 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit