CM मनोहर लाल ने MMPSY योजना के तहत लाभार्थियों को मानधन योजनाओं का प्रीमियम किया जारी

चंडीगढ़ ।  हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) के तहत लाभार्थियों को सम्बोधित किया. इसके तहत लाभार्थियों को PMJJBY, PMSBY और 3 मानधन योजनाओं का प्रीमियम जारी किया गया. आगे उन्होंने कहा, “सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा की बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं. जिनका लाभ यदि परिवार को मिले तो भविष्य सुरक्षित हो सकता है” वही इस योजना के अंतर्गत 3 लाख से अधिक लाभार्थियों को 5 करोड़ 33 लाख के करीब का प्रीमियम दिया गया. इस बात की जानकारी सीएम की और से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दी गई.

Haryana CM Press Conference

बता दें सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन के अनुरूप अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करने के अपने विज़न को चरितार्थ करते हुए MMPSY के तहत 314446 लाभार्थियों को ₹5.33 करोड़ की प्रीमियम राशि उनके बैंक खातों में डालकर उन्हें लाभान्वित किया है. आगे सीएम ने बताया कि इसके तहत मार्च तक सभी 43 लाख लोगों को रजिस्टर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का यही लक्ष्य है कि निम्न आय वर्ग के परिवार को कैसे मुख्य धारा में लाया जाए. मुख्यमंत्री ने बताया एक लाख तक वार्षिक आय वाले परिवारों को आगे बढ़ाने के लिए हर ब्लॉक स्तर पर अंत्योदय मेले लगाए गए है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

हमारी सरकार की ओर से गरीब लोगों को हर महीने 500 रूपये की मदद राशि प्रदान की जाएगी. सीएम ने कहा कमजोर वर्ग, किसान, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व छोटे दुकानदारों के प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी. केवल पहला प्रीमियम खुद भरना होगा. वही इस योजना के अंतर्गत आने वाले हर एक परिवार को हर साल 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहे एडीसी ने कहा कि सरकार की यह एक अनूठी पहल है जो हर वर्ग के भविष्य को सुरक्षित करने तथा सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में सभी ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) परिवारों जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तथा 2 हेक्टेयर तक की भूमि जोत के परिजनों के अलावा 1.5 करोड़ तक के वार्षिक कारोबार वाले छोटे व्यापारियों को भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

इसके साथ ही मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) के तहत केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधान मंत्री किसान मान धन योजना, प्रधान मंत्री लघु व्यापारी मान धन योजना, प्रधान मंत्री श्रम योगी मान धन योजना को शामिल किया गया है. प्रदेश में अबतक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 1,82,000, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 1,78,000, मानधन योजना के तहत 30000 लाभार्थियों को सौगात मिली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit