हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन सरकार गिरी, CM मनोहर लाल के साथ पूरी कैबिनेट ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़ | हरियाणा में बड़ी सियासी हलचल के बीच सीएम मनोहर लाल ने अपने मंत्रिमंडल के साथ सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि दोपहर 1 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा में नया चेहरा मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. मुख्यमंत्री को करनाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया जा सकता है.

Webp.net compress image 11

लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर बिगड़ा खेल

हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन को लेकर छाए संकट के बादल दूर हो गए हैं. हरियाणा में 1 से 2 लोकसभा सीटों की मांग कर रही दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) को केंद्रीय नेतृत्व ने सिरे से नकार दिया है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 लोकसभा सीटों पर खुद लड़ने के पक्ष में है और यही गठबंधन टूटने की बड़ी वजह रही है. हालांकि अभी औपचारिक ऐलान बाकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

JJP राष्ट्रीय महासचिव और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. इसके बाद, सीएम मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में सोमवार देर रात और मंगलवार यानि आज सुबह 11 बजे एमरजेंसी बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सभी मंत्रियों- विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों को न्योता दिया गया था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

सरकार गिरने का खतरा नहीं

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 41 BJP, 30 कांग्रेस, 10 JJP, 1 INLD, 1 हलोपा और 7 निर्दलीय हैं. बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए. अभी भाजपा- जजपा की गठबंधन की सरकार में भाजपा के 41, जजपा के 10 और एक निर्दलीय रणजीत चौटाला सरकार में थे. ऐसे में जजपा के गठबंधन तोड़ने पर भी भाजपा के पास 41, 7 निर्दलीय और एक हलोपा विधायक का समर्थन है. इस तरह भाजपा के पास बहुमत के 46 के आंकड़े से 3 ज्यादा सीटें बन रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit