हरियाणा में विधानसभा चुनावों से पहले CM सैनी का बड़ा दांव, अब 500 रूपए में मिलेगा सिलेंडर; ऐसे उठाएं योजना का लाभ

चंडीगढ़ | हरियाणा में 6 अगस्त से ₹500 सिलेंडर की स्कीम लागू की जा चुकी है. इसे विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) का एक बड़ा दांव माना जा रहा है. इस योजना के तहत, लाभार्थी साल में केवल 12 सिलेंडर ही ले पाएंगे. प्रदेश के 46 लाख परिवारों को एजेंसी पर सिलेंडर के लिए पूरी कीमत अदा करनी पड़ेगी, उसके बाद सरकार द्वारा लाभार्थी के बैंक खातों में सब्सिडी के रूप में पैसा भेजा जाएगा. इससे पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे अशोक गहलोत द्वारा भी विधानसभा चुनावों से पहले ऐसी ही स्कीम लॉन्च की गई थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Gas Cylinder

ऐसे लें योजना का लाभ

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपको गैस एजेंसी पर सिलेंडर बुक करवाना होगा. उसकी एवज में आपको सिलेंडर की पूरी कीमत देनी होगी. एजेंसी के माध्यम से आपका डाटा सरकार के पास पहुंच जाएगा. सब्सिडी की राशि आपके बैंक खातों में 15 दिन के अंदर भेज दी जाएगी. इसके लिए सरकार द्वारा महीने में दो फेज़ निर्धारित किए गए हैं. उनके हिसाब से ही सब्सिडी का पैसा लाभार्थी के बैंक खातों में भेजा जाएगा.

इतनी मिलेगी सब्सिडी

वर्तमान में अभी प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 804 रुपए से लेकर 823 तक है. सरकार द्वारा ₹500 सस्ता सिलेंडर देने की योजना के बाद अब लाभार्थियों को 304 रूपए से लेकर 323 रूपए तक की सब्सिडी खातों में भेज दी जाएगी. इसका खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit