पद संभालते ही एक्शन मोड में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कर दिया एक और बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) तीसरी बार सरकार बना चुकी है और मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) पदभार संभाल चुके हैं. नई जिम्मेदारी को संभालते हुए वह शुरू से ही एक्टिव नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में प्रदेश हित में उन्होंने अनेक फैसले लिए हैं. हाल ही में, स्थानीय निकाय एवं पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

Nayab Singh Saini

लोगों की समस्याओं का हो त्वरित समाधान

इस दौरान उन्होंने जरूरत अनुसार विकास कार्यों की योजना तैयार करके लोगों की समस्याओं का समय पर निदान करने के निर्देश दिए. उन्होंने आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने और प्राथमिकता के साथ हल करने की भी सलाह दी. इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी TVSN प्रसाद, पंचायत विभाग की ACS अमित अग्रवाल और बाकी वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान नगर निकायों में समाधान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. 22 अक्टूबर से सुबह से 9 से लेकर 11 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

अधिकारी समझें शिविर की गंभीरता- CM सैनी

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया जाएगा, जहां वह अपनी समस्याओं को अधिकारियों से साँझा कर सकेंगे और उनका त्वरित समाधान हो पाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें, ताकि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जा सके और प्रदेश के विकास में कोई रुकावट ना आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit