Haryana Weather: हरियाणा में अभी नही मिलेगी ठंड से राहत, पढ़े मौसम विभाग की ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather | लगातार ठंड बढ़ने की वजह से दिन जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. ठंड के कारण लोग भी काफी परेशान हैं. फिलहाल अभी कुछ दिनों तक ठंड से रात मिलने की संभावना नहीं है. कुल मिलाकर कड़ाके की ठंड का सामना अभी करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने 25 जनवरी तक के लिए ताजा पुर्वानुमान भी जारी किया है.

Sardi Ka Mausam Weather

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्के बादल छाए हुए हैं. इससे रात का तापमान बढ़ गया है. मंगलवार से हवाओं की दिशा बदलकर उत्तरी हो जाएगी और रात का तापमान फिर गिर जाएगा. 25 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे दिन और रात के तापमान में बदलाव होगा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

अभी रहेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के वैज्ञानिक अजय कुमार सिंह ने बताया कि बारिश की कमी की वजह से ठंड बढ़ी है. अगर बारिश होती तो ठंड नहीं बढ़ती क्योंकि बारिश होने के बाद कोहरा जमीन पर बैठ जाता है. जनवरी महीने में मौसम की फिलहाल स्थिति इसी प्रकार की रहने वाली है. कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

आगे इसी तरह रहेगा तापमान

  • 23 जनवरी को बहुत घना कोहरा और ठंडा दिन रहने की संभावना, दिन का तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान रहेगा 6.0 डिग्री
  • 24 जनवरी बहुत घने कोहरे के साथ ठंडा दिन रहने की संभावना. दिन का तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान रहेगा 6.0 डिग्री.
  • 25 जनवरी को बहुत घना कोहरा और बादल छाए रहने की संभावना. दिन का तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान रहेगा 7.0 डिग्री
  • 26 जनवरी को बहुत घना कोहरा और बादल छाए रहने की संभावना है. दिन का तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान रहेगा 7.0 डिग्री
यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

शहर अधिकतम तापमान- न्यूनतम तापमान

जिला अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
हिसार 14.5 4.9
फतेहाबाद 12.9 4.6
सिरसा 15.8 4.6
भिवानी 14.7 4.9
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit