चंडीगढ़ | हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर शिक्षकों एवं सहायकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से ICT योजना के तहत 2024- 25 के लिए 23 करोड़ रूपए की बजट राशि जारी की गई है.
ट्रेज़री से मिलेगा वेतन
सरकारी स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर लैब सहायकों को अब ट्रेज़री से वेतन मिलेगा. लंबे समय से सहायक इस मांग को उठाते आ रहे थे कि उन्हें ट्रेज़री के जरिए वेतन दिया जाए. इनका कहना था कि पहले समय पर वेतन नहीं मिलता था, लेकिन अब ट्रेज़री के जरिए वेतन समय पर मिल सकेगा. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 2200 कंप्यूटर लैब सहायक कार्यरत हैं.
कंप्यूटर लैब सहायक साल 2011 से सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं और इन्हें 12 हजार रूपए प्रति महीना वेतन दिया जा रहा है, लेकिन वो समय पर नहीं मिलता था. कंप्यूटर लैब सहायक वेलफेयर एसोसिएशन के राज्य प्रधान करमजीत संधु ने कहा कि कंप्यूटर लैब सहायक लंबे समय से इस मांग को उठाते रहे हैं कि वेतन सीधा अकाउंट में दिया जाए, ताकि अन्य कर्मचारियों की तरह समय पर मिल सके.
शिक्षा विभाग ने जारी की बजट राशि
उन्होंने बताया कि इसे लेकर शिक्षा विभाग में कई बार एसोसिएशन की मीटिंग हुई है और अब जाकर वेतन ट्रेजरी से देने पर सहमति बनी है, जिसका पत्र जारी कर दिया गया है. अब सभी कंप्यूटर लैब सहायकों को समय पर वेतन मिल सकेगा. शिक्षा विभाग द्वारा कंप्यूटर लैब सहायकों का दिसंबर माह तक बजट सभी स्कूलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को अलॉट कर दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!