हरियाणा में 33वें दिन खत्म हुई कंप्यूटर ऑपरेटर्स की हड़ताल, इन मांगों पर बनी सहमति

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले कुछ दिनों से कंप्यूटर ऑपरेटरों की हड़ताल चल रही थी. ऐसे में आम जनता क़े कई काम अटक गए थे. वहीं, अब इस बारे में एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रदेश में चल रही कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल 33वें दिन शुक्रवार को खत्म हुई है. सभी कर्मचारी सोमवार से अपने अपने काम पर लौटेंगे. सोमवार से सारे काम सुचारु रूप से शुरु हो जाएंगे.

यह भी पढ़े -  सालासर बालाजी मंदिर में दिवाली पूजा और अन्नकूट प्रसाद वितरण की तारीखों की घोषणा, यहाँ जानें तिथियां

HADTAL Strike

पटरी पर लौटेंगे सभी काम

इनके साथ ही, ई- दिशा केंद्र से लेकर तहसीलों में होने वाली रजिस्ट्री समेत 256 काम भी पटरी पर लौटेंगे. हड़ताल क़े कारण आम जनता कों काफ़ी परेशानी हो रही थी, जिसका समाधान अब हो गया है. हड़ताल क़े कारण रजिस्ट्री व अन्य काम करवाने में काफ़ी दिक्क़त आ रही थी.

इन मांगों पर बनी सहमति

हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के प्रधान विजय सिंह ने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी से बातचीत हुई है. इस बातचीत में डीआईटीएस का केंद्रीकरण करने, अलग बजट, रेगुलाइजेशन पॉलिसी में शामिल करने, कौशल निगम के कर्मचारियों को डीआईटीएस में वापस लाने पर सहमति बनी है. इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि हड़ताल के दिनों को छुट्टियों में समायोजित किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit