हरियाणा के इन 5 जिलों में सड़कों की सुधरेगी दशा, सीएम खट्टर ने दी मंजूरी

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के 5 जिलों में सड़कों के कार्यों को मंजूरी दी है. सीएम ने हिसार, फरीदाबाद, करनाल, सोनीपत और फतेहाबाद में 96.42 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 7 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण को मंजूरी दे दी है. इन सड़कों पर 122.57 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.

Smart Sadak Road

ये कार्य हुए स्वीकृत

स्वीकृत कार्यों में हांसी से ढाणी कुतुबपुर (हिसार जिले की सीमा तक) और हांसी बरवाला रोड (भाटला) से खोखा मिर्जापुर (हिसार की सीमा तक) तक सड़कों को 5.50 मीटर से 7.00 मीटर तक चौड़ा और मजबूत करना शामिल है. इसी प्रकार फरीदाबाद जिले में सीकरी से धौज रोड तक की सड़क का सुधार किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

प्रवक्ता ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित अन्य कार्यों में हिसार जिले में हांसी- सिसाय- लोहारी राघो- हैबतपुर- खेड़ी जालब रोड, करनाल जिले में पक्का खेड़ा मोड़ से मुनक (पाबन हसनपुर के माध्यम से) तक एनएच- 709- ए का सुधार शामिल है. सोनीपत जिले में गन्नौर शाहपुर रोड (एमडीआर- 121) रोड का सुधार, फतेहाबाद जिले में फतेहाबाद- हंसपुर रोड का सुधार होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

सीएम ने जारी किए निर्देश

इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपरोक्त महत्वपूर्ण कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी देते हुए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को इन कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं. जनता की सुविधा के लिए लंबित कार्यों की गति भी तेज करने को कहा गया है.

सीएम ने कहा कि इन 7 सड़कों के सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण से न केवल ग्रामीण लोगों को आपसी कनेक्टिविटी और गतिशीलता प्रदान करने में मदद मिलेगी, बल्कि कृषि के साथ- साथ व्यापार और वाणिज्य के विकास में भी मदद मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit