आ गई पक्की डेट, 15 नहीं इस दिन होगी हरियाणा के नए CM और मंत्री की शपथ; प्रधानमंत्री भी करेंगे शिरकत

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब शपथ ग्रहण को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी हैं. नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों की शपथ ग्रहण की डेट भी फाइनल कर दी गई है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के हवाले से इस विषय में जानकारी दी गई है. 17 अक्टूबर को प्रदेश में नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों की शपथ ग्रहण के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इससे पहले 15 अक्टूबर को इस कार्यक्रम के आयोजन की खबरें चल रही थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा BJP की रोड़ बिरादरी को बड़ी सौगात, 28 साल बाद मिला सरकार की चौधर में हिस्सा

Nayab Singh Saini

पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर दी ने जानकारी

नई दिल्ली में अपने नई सरकारी आवास में गृह प्रवेश और पूजा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री खट्टर द्वारा जानकारी दी गई कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय मंत्री भी समारोह में शामिल होंगे. पंचकूला में होने वाले इस समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं.

यह भी पढ़े -  जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं अपने बच्चों का दाखिला, 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

PM मोदी भी होंगे शामिल

बीते शुक्रवार को भाजपा नेता संजय भाटिया द्वारा इस समारोह को लेकर प्रशासन के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई. अपने विदेश दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह का हिस्सा होंगे. गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया और लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़े -  पंजाब ने फिर तरेरी ऑंखें, सिरे से ठुकरा दी हरियाणा की SYL की मांग; यहाँ पढ़े पूरा मामला

पार्टी द्वारा पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए 48 सीटें जीती गई. चुनाव से कुछ समय पहले बदले गए नायब सिंह सैनी को ही अब की बार मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit