हरियाणा में शहरी निकाय चुनावों की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, सभी 22 जिलों में नियुक्त किए इंचार्ज

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी ने शहरी स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है. पार्टी ने निकाय चुनावों से पहले सभी 22 जिलों के लिए इंचार्ज नियुक्त कर दिए हैं. इस लिस्ट में पिछले विधानसभा चुनाव में हारने वाले कई नेताओं के नाम भी शामिल है. इसमें विधायक, पूर्व विधायक और पूर्व मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है.

Indian National Congress INC

कांग्रेस ने जारी की लिस्ट

गुरुग्राम जिले का इंचार्ज पूर्व मंत्री करण दलाल को बनाया गया है. उनके साथ ठाकुर राजा राम को गुरुग्राम जिले का को- इंचार्ज बनाया गया है. वहीं, विधायक आफताब अहमद को फरीदाबाद जिले का इंचार्ज बनाया गया है. विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया को नूंह जिले की जिम्मेदारी मिली है. लखन सिंगला को पलवल जिले का इंचार्ज बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, HSSC ने बनाएं अपने रूल्स

हिसार जिले का इंचार्ज विधायक शीशपाल केहरवाला को बनाया गया है. झज्जर जिले की जिम्मेदारी पूर्व विधायक चिरंजीव राव को दी गई है. जींद की जिम्मेदारी पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी को दी गई है. वहीं, पूर्व विधायक सुभाष देशवाल को कैथल जिले का इंचार्ज बनाया गया है.

राव दान सिंह को भिवानी की जिम्मेदारी

शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए भिवानी जिले का इंचार्ज पूर्व विधायक राव दान सिंह को बनाया गया है. अंबाला की जिम्मेदारी पूर्व विधायक बिशन लाल सैनी को दी गई है. चरखी दादरी का इंचार्ज पूर्व मंत्री सुभाष गोयल को बनाया गया है. वहीं, फतेहाबाद जिले का इंचार्ज पूर्व विधायक अमित सिहाग को बनाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा को अगले साल मिल सकती है 4 नए जिलों की सौगात, 4 सदस्यीय कमेटी ने शुरू किया काम

निर्मल सिंह कुरूक्षेत्र के इंचार्ज

अंबाला सिटी से विधायक निर्मल सिंह को कुरुक्षेत्र जिले का इंचार्ज बनाया गया है. उकलाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेश सेलवाल महेन्द्रगढ़ जिले में इंचार्ज की जिम्मेदारी संभालेंगे. पूर्व विधायक लहरी सिंह को करनाल जिले का इंचार्ज बनाया गया है. पूर्व विधायक मेवा सिंह को पंचकूला की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कुरूक्षेत्र की थानेसर विधानसभा सीट से विधायक अशोक अरोड़ा को यमुनानगर जिले का इंचार्ज बनाया गया है. पूर्व विधायक भीम सेन मेहता को पानीपत, पूर्व विधायक नीरज शर्मा को रेवाड़ी, पूर्व विधायक जयवीर सिंह बाल्मिकी को रोहतक और पूर्व विधायक संत कुमार को सोनीपत जिले का इंचार्ज बनाया गया है. बजरंग दास गर्ग को सिरसा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit