हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने गठित की 2 कमेटियां; माकन, शैलजा और हुड्डा समेत 45 नेता शामिल

चंडीगढ़ | हरियाणा में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी अपने चुनाव अभियान को रफ्तार देते हुए एक ही दिन में 2 कमेटियां गठित कर दी है. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव रणनीति समिति और चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है. इन कमेटियों में अजय माकन, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, सांसद कुमारी शैलजा जैसे दिग्गज नेताओं समेत 45 नेताओं को जगह दी गई है. इस कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है, जबकि मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी और श्रीनिवास बीवी को कमेटी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बिजली कर्मचारियों को 2 हजार का दिवाली बोनस, 1 नवंबर से पहले मिलेगी राशि

Kumari Selja Bhupender Singh Hooda

इस संबंध में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक, हरियाणा के प्रभारी, पीसीसी अध्यक्ष, सीएलपी नेता और AICC सचिव संबंधित स्क्रीनिंग समितियों के पदेन सदस्य होंगे. यह कमेटी ही उम्मीदवारों का पैनल फाइनल करेगी.

चुनाव रणनीति समिति का गठन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव रणनीति समिति का गठन कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को समिति का चेयरमैन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान को कन्वीनर नियुक्त किया गया है. इस समिति में धड़ों में बंटी कांग्रेस के 45 नेताओं को शामिल किया गया है. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में इस समिति की पहली बैठक 10 अगस्त को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में आयोजित होगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बैठक में सभी सदस्य पहुंचते हैं या फिर कमेटी का बायकॉट करते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में युवा कर रहे CET में संशोधन की मांग, परीक्षा को किया जाए क्वालीफाई; सभी को मिले नॉलेज टेस्ट देने का मौका

इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी

चुनाव रणनीति समिति का चेयरमैन हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को बनाया गया है, जबकि प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह को कन्वीनर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा, राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सांसद जयप्रकाश, सांसद सतपाल ब्रहमचारी, सांसद वरुण चौधरी, वरिष्ठ नेता अजय यादव, रोहित चौधरी, चौधरी बीरेंद्र सिंह, चौधरी धर्मपाल सिंह मलिक, महेंद्र प्रताप सिंह, रघुवीर सिंह कादियान और अशोक अरोड़ा को इस समिति में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़े -  पंजाब ने फिर तरेरी ऑंखें, सिरे से ठुकरा दी हरियाणा की SYL की मांग; यहाँ पढ़े पूरा मामला

इनके अलावा, गीता भुक्कल, राव दान सिंह, जगबीर मलिक, जयवीर सिंह वाल्मीकि, राजिंदर सिंह जून, बिशन लाल सैनी, पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन, पूर्व मंत्री संपत सिंह, आनंद सिंह डांगी, निर्मल सिंह, करण सिंह दलाल, राव नरेंद्र सिंह, अनीता यादव, ढिल्लू राम बाजीगर, राम निवास, राकेश कांबोज और चंद्रप्रकाश को समिति में जगह दी गई है.

वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, हरमोहिंद सिंह चट्ठा, आफताब अहमद, बीबी बत्रा, जितेंद्र कुमार भारद्वाज, रामकिशन गुर्जर, सुरेश गुप्ता, दिव्यांशु बुद्धिराजा, अविनाश यादव, सुधा भारद्वाज, पूनम चौहान और सुनीता शर्मा को भी चुनाव रणनीति समिति में शामिल किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit