कांग्रेस ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर घोषित किया उम्मीदवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री का कटा टिकट

चंडीगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दल विचार- विमर्श कर उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुटे हुए हैं. हालांकि, बीजेपी लगभग सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से अभी भी कुछ सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने का इंतजार हो रहा है. वहीं, चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

CONGRESS

चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित

चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल का टिकट काटते हुए उनकी जगह पर मनीष तिवारी को प्रत्याशी बनाया है. खास बात यह है कि तिवारी यहां इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे और उन्हें आम आदमी पार्टी का भी समर्थन मिलेगा क्योंकि कांग्रेस ने निगम के मेयर चुनाव में AAP को सपोर्ट किया था.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

मनीष तिवारी को इसलिए घोषित किया प्रत्याशी

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर सबसे मजबूत दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन अंदरखाने उनका विरोध हो रहा था. वहीं, दूसरी ओर युवा चेहरे को प्रत्याशी घोषित करने की मांग उठ रही थी तो चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर लक्की ने भी दावा पेश कर दिया. इससे पार्टी में अंदरूनी कलह की आंशका जताई जा रही थी तो ऐसे में इन तमाम विवादों से निपटते हुए कांग्रेस ने मनीष तिवारी को चुनावी रण में उतार दिया है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

किससे होगा मुकाबला

वर्तमान में आनंदपुर साहिब से सांसद मनीष तिवारी का चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन से होगा. उन्हें भी लोकल होने का फायदा मिला है और बीजेपी ने लगातार दो बार की सांसद किरण खेर की टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit