हरियाणा विस चुनाव के लिए कांग्रेस की पांचवीं लिस्ट जारी, दोनों सीटों पर हुड्डा के चहेतों को टिकट

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. दोनों पार्टियों की ओर से सभी 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. कांग्रेस ने आज पांचवीं लिस्ट जारी करते हुए बची हुई 2 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

CONGRESS

कुमारी शैलजा को नहीं मिली टिकट

उकलाना रिजर्व सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाली सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा को पार्टी ने विधानसभा चुनाव के रण में नहीं उतारा है. कांग्रेस ने यहां से हुड्डा के खासमखास नरेश सेलवाल को उम्मीदवार बनाया है.

हुड्डा का दबदबा

वहीं, नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से अपने करीबी डॉ अजय चौधरी को टिकट दिलाने के प्रयास में जुटी कुमारी शैलजा को यहां भी पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने झटका दिया है. यहां से कांग्रेस पार्टी की ओर से हुड्डा के करीबी जस्सी पेटवाड़ को टिकट दी गई है.

2 सीटों पर उम्मीदवार घोषित

  • नारनौंद: जस्सी पेटवाड़
  • उकलाना: नरेश सेलवाल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit