चंडीगढ़ । पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) की कीमतें लगातार आसमान छू रही है और इसको लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) के एक बयान को लेकर उनपर जोरदार निशाना साधा है. सुरजेवाला ने कहा कि ये देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो कह रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल का भाव दोगुना हो जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, मनोहर लाल देश के पहले मुख्यमंत्री हैं… जिनके मुताबिक #Petrol Diesel Price दोगुनी हो जानी चाहिए क्योंकि उनके मुताबिक 5 साल में लोगों की आमदनी भी दोगुनी हो गई है. उन्होंने कहा कि खट्टर साहब शायद भाजपा द्वारा अकेले 2019-20 में एकत्रित किए गए 3,623 करोड़ रुपए की बात कर रहे हैं.. आमजन की नही.
एक और ट्वीट करते हुए सुरजेवाला ने लिखा कि मोदी सरकार के शासनकाल में देश में 84% लोगों की आमदनी घटी है, दोगुनी नहीं हुई है. 12 करोड़ लोगों का रोजगार छिन गया, 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया. उन्होंने कहा कि 142 अरबपतियों की संपत्ति जरुर 23 लाख करोड़ रुपए से 53.16 लाख करोड़ रुपए हो गई है तो क्या भाजपा सरकार केवल चंद अरबपतियों की है. इस सरकार के शासनकाल में आम आदमी पिस रहा है.
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया था कि ये चीजें इंटरनेशनल मार्केट पर निर्भर करती है. अपने देश में तेल का कम प्रोडक्शन होता है. सीएम मनोहर ने कहा था कि वैसे भी 5-6 साल में हर चीज डबल हो जाती है. जैसे कि लोगों की आय, खर्चा, महंगाई इत्यादि. उन्होंने कहा था कि छह साल में चीजें डबल हो जाती है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत दोगुनी नहीं हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!