हरियाणा में कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की मिली धमकी, ये है कारण

चंडीगढ़ | कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की धमकी मिली है. मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया. जिसमें लिखा है कि सुधर जाओ वरना मूसेवाला के साथ जो हुआ, वही तुम्हारे साथ होगा. इस मामले में विधायक ने आदमपुर थाने में शिकायत दी है. विधायक कुलदीप बिश्नोई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुलदीप बिश्नोई को यह धमकी क्यों और किसने दी. यह बात अभी पता नहीं चल पाई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

KULDEEP

ये है कारण

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कुलदीप बिश्नोई ने बिश्नोई गैंग शब्द पर आपत्ति जताई थी. इस मामले में कुलदीप ने बिश्नोई महासभा की ओर से केंद्रीय एवं प्रसारण मंत्री को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने लिखा है कि पिछले कुछ समय से विभिन्न प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समूहों द्वारा आपराधिक घटना को लेकर बिश्नोई गिरोह शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो एक गंभीर आपत्ति है और पूरे बिश्नोई समाज का अपमान है. बिश्नोई शब्द के प्रयोग से पूरे बिश्नोई समाज में गहरा आक्रोश है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

हाल ही में बने थे चर्चा का विषय

हाल ही में कुलदीप बिश्नोई का नाम तब चर्चा में आया जब हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना था. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में कुलदीप बिश्नोई का नाम था. इस संबंध में कुलदीप बिश्नोई ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई भी काफी कॉन्फिडेंट नजर आए, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और मजबूत नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा अपने खेमे के अध्यक्ष की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

कुलदीप बिश्नोई कई बार दिल्ली पहुंचे और शीर्ष नेताओं से मुलाकात की. लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने बिश्नोई की बात न सुनते हुए भूपेंद्र हुड्डा की बातों पर ध्यान दिया. जिसके बाद चार बार विधायक रहे उदयभान को अध्यक्ष बनाया गया. उदय भान के नाम की घोषणा के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर विद्रोही रवैया दिखाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit