हरियाणा में अब जमेगा चुनावी रंग, कांग्रेस ने भी 8 सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी

चंडीगढ़ | हरियाणा अब पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के रंग में रंगने जा रहा है क्योंकि जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) काफी दिन पहले सभी 10 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं तो वहीं लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस पार्टी ने भी आखिरकार हरियाणा के लिए लोकसभा उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 8 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जबकि गुरुग्राम सीट पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है.

Congress Baithak

गुरुग्राम सीट पर फंसा पेंच

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हरियाणा में 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं जबकि गुरुग्राम सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. यहां हुड्डा गुट फिल्म अभिनेता राज बब्बर को चुनाव लड़वाने के पक्ष में है तो वहीं दूसरी ओर कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला कैप्टन अजय यादव के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं. इसके अलावा कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट I.N.D.I.A गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के खाते में आई है जहां से पार्टी ने सुशील गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

पूर्व मुख्यमंत्री की पोती का टिकट कटा

भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुकी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह पर महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. लंबी उठा-पटक के बाद कांग्रेस पार्टी ने रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा को ही चुनावी रण में उतारा है.

वहीं, हाल ही में बीजेपी छोड़कर फिर से कांग्रेस में घर वापसी करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बांगर के बड़े नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के पुत्र बृजेन्द्र सिंह को भी हिसार से टिकट नहीं मिली है. उनकी जगह पर जयप्रकाश उर्फ जेपी को मौका दिया गया है. बता दें कि बृजेन्द्र सिंह बीजेपी की ओर से हिसार लोकसभा से वर्तमान में सांसद थे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

पूर्व मुख्यमंत्री के सामने युवा पंजाबी चेहरा

करनाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने कांग्रेस पार्टी ने युवा पंजाबी चेहरे दिव्यांशु बुद्धिराजा पर दांव लगाया है. वहीं, सोनीपत से सतपाल ब्रह्माचारी को प्रत्याशी बनाया गया है. कांग्रेस ने फरीदाबाद से पुराने दिग्गज नेता गुर्जर समुदाय से आने वाले महेंद्र प्रताप सिंह पर भरोसा जताया है. वह पांच बार विधायक व दो बार मंत्री रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

  • हिसार: जयप्रकाश उर्फ जेपी
  • सिरसा: कुमारी शैलजा
  • रोहतक: दीपेंद्र हुड्डा
  • सोनीपत: सतपाल ब्रह्माचारी
  • करनाल: दिव्यांशु बुद्धिराजा
  • अंबाला: वरूण चौधरी
  • फरीदाबाद: महेन्द्र प्रताप सिंह
  • भिवानी- महेंद्रगढ़: राव दान सिंह
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit