चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से EVM में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने दावा किया कि चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया को एक संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें बताया गया कि कांग्रेस 14 सीटों पर हारने वाली है. यह संदेश आठ अक्तूबर को सुबह साढ़े 7 बजे आया, जबकि चुनाव परिणाम आठ अक्टूबर को ही घोषित हुए थे.
14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत
प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि यह संदेश भेजने वाले ने दावा किया था कि ईवीएम हैक कर 14 सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई जाएगी. बाबरिया को 3 संदेश मिले थे, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के कारण कांग्रेस को ये संदेश 9 अक्टूबर को मिले. यदि उन्हें संदेश समय पर प्राप्त हो जाते, तो कांग्रेस चुनाव नतीजों से पहले इस मामले का पर्दाफाश कर देती.
हाईकोर्ट की शरण में कांग्रेस
कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, लेकिन पार्टी का कहना है कि आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की और सरकार के इशारे पर काम कर रहा था. अब कांग्रेस इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुकी है, जिसमें ईवीएम की बैटरी से लेकर सरकारी अमले के इस्तेमाल तक सभी मुद्दों पर सवाल उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ईवीएम हैक कर ही हमेशा जीत हासिल करती है, उसे जनता नहीं जिताती है.
इन सीटों पर जताई हेरा- फेरी की आंशका
उन्होंने बताया कि दीपक बाबरिया को मिले संदेश में जिन 14 सीटों पर हार का दावा किया गया था. उनमें कालका, खरखौदा, असंध, राई, सफीदों, उचाना कलां, बाढ़ड़ा, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, होडल, बड़खल, गोहाना और नरवाना शामिल हैं. इस मैसेज में लिखा गया है कि कांग्रेस पार्टी को 36-39 सीटें मिलेंगी, जबकि बीजेपी को 46- 49 सीटों पर जीत मिलेगी.
उदयभान ने लगाया आरोप
उदयभान ने कहा कि इस मामले में जो व्यक्ति है, उसको दीपक बावरिया जानते हैं. उन्होंने कहा कि दीपक बाबरिया को आशंका है कि अगर वह उस व्यक्ति का नाम लेंगे तो उसका मर्डर हो सकता है, इसलिए वे उसका नाम नहीं बता रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!