चंडीगढ़ | आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी की हार के बाद छिड़ी अंतर्कलह अब जगजाहिर हो गई है. पार्टी नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है. कल ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने आदमपुर उपचुनाव की हार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप जड़े थे कि चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी एंगल से यह नहीं लगा कि एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी चुनाव लड़ रही है. ऐसा लगा जैसे एक परिवार ही चुनाव लड़ रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कुमारी शैलजा के आरोपों से नाखुश नजर आए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व आदमपुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी रहे जयप्रकाश उर्फ जेपी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उनके आरोपों का जोरदार जवाब दिया. जेपी ने आदमपुर उपचुनाव में प्रचार के लिए किरण चौधरी और कुमारी शैलजा के न आने के सवाल पर कहा कि मैंने खुद दो बार कुमारी शैलजा को फोन किया. इतना ही नहीं मैं उनके हिसार स्थित आवास पर भी उनसे मिलने पहुंचा लेकिन मुझे दो घंटे तक बाहर बैठाएं रखा. चुनाव के इस कीमती समय में एक प्रत्याशी को दो घंटे तक इंतजार कराना कहा तक सही है.
वहीं, किरण चौधरी को लेकर जयप्रकाश उर्फ जेपी ने कहा कि आपका आदमपुर हल्के में प्रभाव है, आपके ससुर स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल यहां से चुनाव लड़ चुके हैं. तब आदमपुर क्षेत्र भिवानी- महेन्द्रगढ़ लोकसभा सीट के अन्तर्गत आता था. मैंने फोन कर किरण चौधरी को आदमपुर में प्रचार करने के लिए बुलाया लेकिन पहले तो उन्होंने कहा कि वे मुंबई की पीआरओ है, वहा बिजी हैं. फिर उसके बाद खराब सेहत का हवाला देकर बात को टाल-मटोल कर दिया. जेपी ने कहा कि मैं आदमपुर उपचुनाव के लिए टिकट मांगने नहीं गया था बल्कि मुझे खुद बुलाकर टिकट दी गई थी.
किरण चौधरी की कोई हैसियत नहीं
किरण चौधरी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि वह इतनी भी बड़ी नेता नहीं है कि हर मामले में उनसे पूछा जाए. बता दें कि किरण चौधरी ने आदमपुर उपचुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर कहा था कि उनकी राय नहीं ली गई थी. उदयभान ने कहा कि वह मीडिया में अपनी बात उछालने की बजाय पार्टी हाईकमान के सामने अपनी बात रखें. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में कोई हैसियत नहीं है जो उनसे कोई विचार- विमर्श किया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!