चंडीगढ़ | हरियाणा में मंगलवार यानि कल से विधानसभा के बजट सत्र का आगाज होगा. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार बजट सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी, क्राइम और घोटालों जैसे मुद्दों को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी. पिछले सप्ताह कांग्रेस पार्टी ने विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी जिसमें इस पर फैसला लिया गया था.
इन मुद्दों को प्राथमिकता देगी कांग्रेस
आज फिर कांग्रेस पार्टी ने चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें बजट सत्र के दौरान BJP- JJP गठबंधन सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही, यह भी तय किया जाएगा कि कौन सा विधायक सदन में क्या मुद्दा उठाएगा. पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा पहली विधायक दल की बैठक में स्पष्ट कर चुके हैं कि बजट सत्र के दौरान पार्टी की तरफ से सहकारिता, आयुष्मान, खनन और FPO समेत विभिन्न घोटालों के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाया जाएगा.
इसके साथ ही, हुड्डा ने बताया कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, HKRN में गड़बड़ियां, युवाओं को युद्ध क्षेत्र देश इजरायल में भेजने, हरियाणा की भर्तियों में बाहरी लोगों को प्राथमिकता, भर्ती घोटाले और अग्निपथ योजना जैसे मुद्दों पर भी खट्टर सरकार से जवाब मांगा जाएगा.
विधानसभा में गूंजेंगे ये मुद्दे
इसके अलावा सूबे में नशे की बढ़ती चैन, SC- BC बच्चों का वजीफा बंद होने, शिक्षा के स्तर में गिरावट, फैमिली आईडी की गड़बड़ियां, किसानों के मुद्दे, खस्ताहाल सड़कों और अल्पसंख्यकों के मुद्दों को भी प्राथमिकता से उठाया जाएगा. पूर्व सीएम ने कहा कि अलग- अलग मुद्दों को लेकर विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई है. विधायकों की ओर से बजट सत्र में स्थगन व ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए जाएंगे.
बजट से नहीं कोई उम्मीद
भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आने वाले बजट से प्रदेश की जनता को कोई उम्मीद नहीं है. सरकार कर्ज लेकर घी पीने का काम कर रही है. वहीं, ग्रुप C भर्ती में धांधली के आरोपों पर उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं द्वारा दी जा रही शिकायतों पर संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि लगातार भर्ती में आ रही अनियमितताएं बेहद दुखदाई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!