चंडीगढ़ | यमुना नदी पर बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं के तीन पुल दो राज्यों हरियाणा और यूपी के बीच की दूरी को कम करेंगे. इससे स्मार्ट सिटी के विकास को गति मिलेगी. दूसरी तरफ फरीदाबाद से लोग 20 मिनट में नोएडा पहुंच सकेंगे. इसके लिए मंझावली पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) के लिए लालपुर गांव के पास यमुना पर पुल निर्माण का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा. इसके अलावा, बल्लभगढ़- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए यमुना पर पुल बनाने की तैयारी चल रही है. इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है.
यमुना नदी बनी विकास में बाधा
यमुना नदी फरीदाबाद और नोएडा के बीच विकास में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है. वर्तमान में कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर केवल एक पुल बना हुआ है. शहर से रोजाना हजारों नौकरीपेशा लोगों को नोएडा- ग्रेटर नोएडा जाना पड़ता है. यमुना नदी पर कोई अन्य पुल नहीं होने के कारण लोगों को कालिंदी कुंज, दिल्ली के रास्ते जाना पड़ता है. मंझावली पुल के पूरा होने से यह मार्ग काफी छोटा हो जाएगा. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि मार्च में पुल को लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा.
तीन शहरों की दूरी होगी कम
इसके साथ ही फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) को जोड़ने का काम शुरू होने जा रहा है. इस योजना के तहत यमुना नदी पर एक पुल बनाया जाएगा जिससे इन तीनों शहरों की एक दूसरे से दूरी काफी कम हो जाएगी. पुल के लिए लालपुर में जमीन चिन्हित कर ली गई है. सरकार की मंजूरी मिलने के बाद पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए 90 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी जो ब्रिज को सेक्टर-92 की बाहरी सड़क से जोड़ेगी. यह सड़क रिवाजपुर, शेरपुर खादर, लालपुर, किदावली गांव के पास से होते हुए सेक्टर-92 तक जाएगी.
ग्रीन हाईवे का निर्माण हुआ शुरू
फरीदाबाद को नोएडा के इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए नया ग्रीन हाइवे बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. यह हाईवे बल्लभगढ़ में सेक्टर-65 के पास से शुरू होकर फरीदाबाद के करीब 12 गांवों से होते हुए जेवर पहुंचेगा. इसके लिए भी यमुना पर पुल बनाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!