चंडीगढ़ । हरियाणा में कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन विस्फोटक रुप धारण कर रही है. मंगलवार को कैथल और पंचकूला में कोरोना की वजह से एक-एक मरीज की मौत हो गई. इससे पहले सोमवार को पंचकूला में 9 साल की लड़की और अंबाला में 72 वर्षीय बुजुर्ग को कोरोना की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी थी. प्रदेश में कोरोना की वजह से दो दिन में 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
मंगलवार को कैथल जिले के बढ़सीकरी गांव में कोरोना से दम तोड़ने वाली महिला की उम्र 24 साल थी. उधर दूसरी मौत पंचकूला में एक 45 वर्षीय महिला की हुई है,जो कैंसर से पीड़ित थी. सोमवार को ही अंबाला छावनी में कोरोना से दम तोड़ने वाला 72 वर्षीय बुजुर्ग शुगर व किडनी की बीमारी से ग्रस्त था. वहीं पंचकूला में जिस 9 वर्षीय लड़की की मौत हुई है वह भी कई बीमारियों से ग्रस्त थी और महीने भर पहले ही ठंड से बचने के लिए लेह से पंचकूला अपने रिश्तेदारों के पास आई थी.
मंगलवार को हरियाणा में कोरोना के 1132 नए मामले सामने आए हैं. जबकि सोमवार को 793 केस सामने आए थे. प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कोई नया केस सामने नहीं आया. हरियाणा में ओमिक्रॉन के अभी तक 71 केस सामने आए हैं जिनमें से 61 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 10 केस एक्टिव हैं.
नए केसों में गुरुग्राम पहले नंबर पर
राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में मंगलवार को 24 घंटे में कोरोना के 634 नए मरीज सामने आएं हैं. फरीदाबाद में 141, पंचकूला में 94, अंबाला में 69, करनाल में 44, सोनीपत में 33, रोहतक में 16, पानीपत में 15 और हिसार में 13 केस सामने आए हैं.
पूरे हरियाणा की बात करें तो इस समय कोरोना के कुल 4036 एक्टिव केस है. इनमें से 2743 मरीज होम आइसोलेशन में है. सोमवार और मंगलवार को हुई मौतों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना की वजह से होने वाली मौत का आंकड़ा 10066 तक पहुंच गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!