चंडीगढ़ । भारत कपास उत्पादन के लिहाज से दुनिया में दूसरे स्थान पर आता है. देश-विदेश में कपास की मांग पूरा साल बनी रहती है, जिसके कारण कपास को सफेद सोना भी कहा जाता है. हरियाणा में भी कपास का अच्छा खासा उत्पादन होता है.
हरियाणा के कई जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ आदि में कपास की खेती प्रमुखता से की जाती है. इस सीजन कपास की फसल अच्छी होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन गुलाबी सुंडी ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया. देश में बढ़ती मांग से भावों में भी बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है. इन दिनों हरियाणा में कपास का भाव 7500 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बना हुआ है. किसानों का मानना है कि इस बार भाव अच्छा मिलने की वजह से कम उत्पादन की कुछ हद तक भरपाई हुई है. आईए जानते हैं हरियाणा की प्रमुख मंडियों में कपास का भाव क्या चल रहा है-
प्रमुख मंडियां कपास भाव
हिसार 8650/-
हांसी 8660/-
फतेहाबाद 8630/-
ऐलनाबाद 8660/-
आदमपुर 8700/-
सिरसा 8650/-
रतिया 8640/-
डबवाली 8630/-
रानियां 8620/-
रोहतक 8620/-
महम 8600/-
बरवाला 8650/-
नारनौंद 8610/-
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!