चंडीगढ़ की सुखना झील पर बना देश का पहला पिज्जा ATM, मात्र 3 मिनट में तैयार और रेट भी किफायती

चंडीगढ़ | सिटी ब्यूटीफुल के नाम से विख्यात चंडीगढ़ शहर की सुखना झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए देश- विदेश में मशहूर है. झील की खूबसूरती हर मौसम में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. अब इस झील पर एक और अद्वितीय अनुभव ‘पिज्जा एटीएम’ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह इनोवेटिव पिज़्ज़ा एटीएम चंडीगढ़ औद्योगिक और पर्यटन विकास निगम (CITCO) द्वारा स्थापित किया गया है जो मात्र 3 मिनट में पिज़्ज़ा तैयार करता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

Pizza ATM Chandigarh

मशीन बनाने की चुनौती

CITCO के एक अधिकारी ने बताया कि पिज्जा एटीएम उत्तर भारत में अपनी तरह का पहला ATM है. वर्तमान में यह देश में एकमात्र चालू एटीएम है. यह अवधारणा फ्रांस में एक समान मशीन से प्रेरित थी लेकिन स्थानीय लाइसेंसधारी, आईमैट्रिक्स वर्ल्ड वाइड के डॉ. रोहित शर्मा ने इसे और अधिक सुलभ बनाने के लिए अपने मोहाली कारखाने में मशीन बनाने की चुनौती स्वीकार की और इसमें सफलता भी हाथ लगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

लोगों की प्रतिक्रिया

डॉ. रोहित शर्मा ने बताया कि उनके दिमाग में यह आइडिया मुंबई में इसी तरह के उद्यम की सफलता से उपजा. हालांकि, इसे महामारी से संबंधित चुनौतियों के कारण बंद करना पड़ा था. वहीं, इस पिज्जा एटीएम को लेकर सुखना झील घूमने आए लोगों से प्रतिक्रिया ली गई तो सभी ने इसे अद्भुत, अविश्वसनीय और सकारात्मक बताया. यह मशीन रोजाना औसतन 100 और सप्ताहांत पर 300 तक पिज्जा तैयार करती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

उचित मूल्य पर उपलब्ध

इस मशीन से तैयार पिज्जा का रेट डोमिनोज और पिज्जा हट जैसे लोकप्रिय ब्रांड के मुकाबले करीब 35% तक सस्ता है. मीडियम पनीर टिक्का पिज्जा की कीमत जहां डोमिनोज पर 540 रूपए प्रति पीस है तो यहां मात्र 340 रूपए में आप इसका स्वाद चख सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit