हिसार | हरियाणा के हिसार में गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. आरएसएस (RSS) से संबद्ध विश्व हिंदू परिषद का गौरक्षा विभाग दूध- दही वाले राज्य में नए गौ अनुसंधान केंद्र और गौशालाएं खोलने पर मंथन कर रहा है. इसके तहत, सोनीपत में देश का दूसरा सबसे बड़ा गौ अनुसंधान केंद्र बनाने की तैयारी की गई है जिसके लिए जमीन भी चिन्हित की जा रही है.
इन सभी बिंदुओं पर मंथन के लिए 16 अगस्त को हिसार में गोरक्षा विभाग की बैठक आयोजित होगी जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी की भी घोषणा की जा सकती है.
बनाया गया गौ रक्षा विभाग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) लंबे समय से गौ संरक्षण और संवर्धन के लिए काम कर रहा है. संघ से जुड़े विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता हरियाणा की विभिन्न गौशालाओं में जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं. हाल ही में, विश्व हिंदू परिषद ने गौ माताओं की सेवा में लगे चार विभागों को मिलाकर गौ रक्षा विभाग बनाया है.
हाइवे किनारे तलाशी जा रही ज़मीन
इसके तहत, हरियाणा में भी अब गौ संरक्षण एवं संवर्धन पर नई रणनीति बनाकर काम किया जाएगा. फिलहाल, प्रदेश में गौ अनुसंधान केंद्र और गौशालाएं स्थापित करने की तैयारी जोरो- शोरो से चल रही है. सोनीपत में विहिप की ओर से संचालित देश का दूसरा सबसे बड़ा गौ अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा. इसके लिए हाईवे किनारे जमीन की तलाश की जा रही है. इसी तरह, हिसार, रोहतक, करनाल, जींद, गुरुग्राम और पानीपत में भी गौशालाएं बनाने की तैयारी है.
प्रदेश कार्यकारिणी की होगी घोषणा
प्रदेश में गौ रक्षा विभाग की पहली बैठक 16 अगस्त को हिसार में आयोजित होगी. जिसमें विश्व हिंदू परिषद के अखिल भारतीय मंत्री एवं गौ रक्षा विभाग के प्रमुख दिनेश उपाध्याय भी शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश भर के पदाधिकारियों समेत अन्य मौजूद होंगे जो प्रदेश कार्यकारिणी की भी घोषणा कर सकते हैं.
महाराष्ट्र के बाद होगा दूसरा गौ अनुसंधान केंद्र
विश्व हिंदू परिषद के लाखों कार्यकर्ता देशभर में गौ रक्षा और संवर्धन पर काम में लगे हुए है. इसके तहत, महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे बड़ा गौ अनुसंधान केंद्र सोनीपत में स्थापित किया जाएगा. जिसके लिए जगह की तलाश की जा रही है. हरियाणा में गौ संरक्षण विभाग की पहली बैठक 16 अगस्त को हिसार में होगी, जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी. शोध से जुड़े केंद्र और गौशाला संचालित करने पर भी विचार किया जा रहा है- दिनेश उपाध्याय, अखिल भारतीय मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
उन्नत नस्ल की गायों का किया जाएगा संरक्षण
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में गायों की कई उन्नत नस्लें हैं. जिनका संरक्षण एवं संवर्धन किया जाएगा. इन नस्लों में साहीवाल, राठी, हरियाणवी, कांकरेज, रेड सिंधी शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!