चंडीगढ़ | हरियाणा और पंजाब की संयुक्त राजधानी सिटी ब्यूटीफुल के नाम से मशहूर चंडीगढ़ में 1 दिसंबर से क्राफ्ट मेले की शुरुआत हो चुकी है जो 10 दिसंबर तक चलेगा. चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इस मेले का विधिवत रूप से उद्घाटन किया. इस मेले में अलग- अलग राज्यों से करीब 1 हजार कलाकार शिरकत करेंगे.
इस मेले के उद्घाटन समारोह में प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने वासुदेव भट्ट, सुभाष नगाड़ा, स्वर्ण सिंह और खेमराज को कला के क्षेत्र में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया.
ये कलाकार देंगे प्रस्तुति
इस क्राफ्ट मेले में हर रोज शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें 1 दिसंबर को सुल्ताना नूरां ने प्रस्तुति दी है जबकि आज शनिवार को पंजाबी गायक प्रीत हरपाल अपनी प्रस्तुति देंगे. तीसरे दिन रविवार को सूफी गायक लखविंदर वडाली, सोमवार को कुलदीप शर्मा, मंगलवार को सलमान अली, बुधवार को मैथिली ठाकुर, गुरुवार को माया उपाध्याय, शुक्रवार को जवान संधू, 9 दिसंबर को कुलविंदर कटली और 10 दिसंबर को पंजाबी गायक प्रभ गिल अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे.
पटियाला के वाद्य यंत्रों का रहेगा आकर्षण
इस मेले में सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा निर्मित पत्थर में नक्काशी किए गए 16 विशाल संगीत वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. यह लोगों के विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. मेले के मैदान को “मेरी माटी मेरा देश” के थीम पर सजाया जाएगा. इसे एंबियंस आर्टिस्ट अनूप गिरी की टीम द्वारा सजाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!