फैमिली आईडी में सुधार के लिए CSC सेंटर की भागदौड़ हुई खत्म, आनलाइन पोर्टल से घर बैठे होगा काम

चंडीगढ़ | हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (PPP) में किसी तरह की त्रुटि से परेशानी झेल रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नागरिक संसाधन सूचना विभाग द्वारा PPP में लोगों की सुविधा के लिए आनलाइन पोर्टल meraparivar.haryana.gov.in पर एक नए मोड्यूल सिटीजन लॉगइन को लाइव किया गया है. इसके बाद, प्रदेश की जनता को फैमिली आईडी में किसी भी तरह की जानकारी और गलती में सुधार के लिए CSC सेंटर पर भाग-दौड़ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

FAMILY ID

इसके माध्यम से अब आप खुद ही अपने आधार कार्ड या PPP के जरिए ही फैमिली आईडी में सत्यापित जानकारी को देख सकते हैं. वहीं, त्रुटि में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस नए माड्यूल में ओटीपी फील्ड में बदलाव किया गया है. इससे जहां हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा तो वहीं CSC सेंटरों पर होने वाली भीड़भाड़ से भी निजात मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

इन मामलों में मिलेगी मदद

यह विशेष रूप से ऐसे मामलों में सहायक होगा, जिसमें किसी नागरिक (परिवार का मुखिया) की मृत्यु हो गई है और उनका मोबाइल नंबर सक्रिय नहीं है, परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उसको परिवार पहचान पत्र में उन्हें मृत के रूप में चिन्हित करना होता है. नए मोड्यूल द्वारा लोग PPP में विभिन्न फील्ड के सत्यापन की जानकारी देख सकते हैं जिनमें जन्मतिथि, बैंक अकाउंट, जाति, दिव्यांग, इनकम, ऑक्यूपेशन आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

इसके साथ-साथ PPP में यदि किसी जानकारी में बदलाव के लिए सुधार को दर्ज किया गया है तो उसे नए मोड्यूल में ही करेक्शन मोड्यूल स्टेटस के जरिए स्टेट्स जांच सकते हैं. वृद्धावस्था पेंशन प्रोएक्टिव मोड़ के जरिए स्वत: बनाई जा रही है. इसके लिए नागरिक का परिवार पहचान पत्र में आय, जन्मतिथि एवं बैंक अकाउंट का सत्यापन होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

दस्तावेज से करवाएं जन्मतिथि का सत्यापन

नागरिक ऑनलाइन पोर्टल hrygeneralverify.hppa.in पर उचित दस्तावेज अपलोड करते हुए जन्मतिथि का सत्यापन करवा सकते हैं. बैंक अकाउंट के सत्यापन के लिए सरल पोर्टल saralharyana.gov.in के माध्यम से वेरिफिकेशन ऑफ बैंक अकाउंट डिटेल इन परिवार पहचान पत्र द्वारा आवेदन कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit