चंडीगढ़ | हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. राज्य सरकार ने लोगों की मदद के लिए एक नई हेल्पलाइन शुरू की है. हरियाणा सरकार ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1093 को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक ‘हरियाणा डायल सेवा 112’ से जोड़ा है.
बता दें कि 12 जुलाई 2021 को नागरिकों को समर्पित डायल 112 सेवा के माध्यम से 10 महीने की छोटी अवधि में लगभग 46 लाख नागरिकों की मदद का दावा किया गया है. अब साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के शिकार लोग हेल्पलाइन पर दिए गए नंबर पर डायल कर पुलिस सेवा का लाभ ले सकेंगे.
हरियाणा डायल सर्विस 112 के नोडल अधिकारी एडीजीपी एएस चावला ने इसकी जानकारी दी. एएस चावला ने कहा कि पूरे राज्य से 1093 नंबर पर आने वाली कॉल 112 नंबर पर सुनी जाएगी. इससे राज्य के लोगों में हरियाणा 112 की स्वीकृति की गति तेजी से बढ़ी है.
एएस चावला ने कहा कि अगस्त 2021 में राज्य में तीन लाख 87 हजार 799 लोगों के कॉल आए थे और दूसरी तरफ मई 2022 में यह बढ़कर पांच लाख तीन हजार 369 हो गया. बता दें कि हरियाणा पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह में 112 परियोजना ने इस वर्ष प्रथम पुरस्कार जीता.
एएस चावला ने बताया कि पूरे राज्य के लिए सभी आपातकालीन सेवाओं को एक टोल-फ्री नंबर से जोड़ना वास्तव में एक कठिन काम था. वर्तमान में यह परियोजना गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में 101 और 108 की अतिरिक्त सेवाओं के साथ राज्य भर में 100, 112, 1073, 1091 और 1093 की एकीकृत आपातकालीन सेवाएं बन गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!