चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार बढ़ रहा नशे का ग्राफ युवाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है. प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले भी दिन- ब- दिन बढ़ते जा रहे हैं. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए नशा मुक्त हरियाणा अभियान शुरू किया है. इस अभियान को और तेज करने के लिए 1 सितंबर से 25 सितंबर तक साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना है.
1 सितंबर को होगा उद्घाटन
साइक्लोथॉन का उद्घाटन 1 सितंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इसका समापन 25 सितंबर को यमुनानगर में होगा. इसके अलावा, जिलों में भी अपने स्तर पर साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा. जिसके माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और फिटनेस को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया जाएगा.
लोग स्वस्थ जीवनशैली के प्रति होंगे जागरूक
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर ने कहा कि सोमवार को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे की बुराई को जड़ से खत्म करना और युवाओं को स्वस्थ एवं नशा मुक्त जीवन शैली के लिए प्रोत्साहित करना है. साइक्लोथॉन के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया जाएगा.
सीएम के प्रधान सचिव ने कही ये बात
सीएम के प्रधान सचिव ने कहा कि इस साइक्लोथॉन में कॉलेज और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए. इसके अलावा जिला उपायुक्त, स्वास्थ्य, आबकारी एवं कराधान, विकास एवं पंचायत तथा उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से इस कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें.
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ने कहा कि पुलिस विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. नोडल एजेंसी, कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार है. सुरक्षा और लॉजिस्टिक्स की देखरेख करेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां नशे की समस्या अधिक है. इन क्षेत्रों को शामिल कर साइक्लोथॉन का रूट तय किया जाना चाहिए. इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
1000 साइकिल चालकों के साथ होगी रैली आयोजित
पंकज नैन ने कहा कि जिलों में प्रतिदिन लगभग 1000 साइकिल चालकों के साथ साइक्लोथॉन के रूप में रैलियां आयोजित की जानी चाहिए. ये रैलियां पूर्व निर्धारित मार्गों से होकर गुजरेंगी और नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश देंगी. उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से हरियाणा निश्चित रूप से नशा मुक्त राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!