चंडीगढ़ । हरियाणा के सरकारी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने की तारीख घोषित कर दी है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. पत्र के अनुसार पांचवीं से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगी. नौवीं व 11 वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगी. इसके अलावा पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चों का कक्षा व विषय अध्यापक द्वारा मूल्यांकन किया जाएगा. सभी कक्षाओं का रिजल्ट 31 मार्च तक घोषित किया जाएगा.
पांचवीं से आठवीं की परीक्षाओं का आयोजन और मूल्यांकन स्कूल स्तर पर किया जाएगा. इन कक्षाओं की डेट शीट SCERT द्वारा बहुत जल्द जारी की जाएगी. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी. परीक्षा रिजल्ट 10 अप्रैल तक अवसर ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा. एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र 2022-23 शुरू हो जाएगा.
पहली से चौथी कक्षा के लिए निर्देश
परीक्षाओं का आयोजन स्कूल स्तर पर किया जाएगा, जो एफएलएन की लर्निंग आउटकम एवं कक्षावार Skill Passbook के कौशल पर आधारित होगा. डेटशीट संबंधित स्कूल द्वारा तैयार की जाएगी. मूल्यांकन कक्षा व विषय अध्यापक द्वारा किया जाएगा. इसके लिए टेस्टिंग टूल, मूल्यांकन पत्र, प्रश्न पत्र का निर्माण भी कक्षा व विषय अध्यापक द्वारा संपन्न करवाए गए पाठयक्रम के आधार पर किया जाएगा. प्रत्येक छात्र के मूल्यांकन के बाद उसके द्वारा अर्जित दक्षताओं को Skill Passbook में भरा जाएगा.
उसके बाद 5% स्किल पासबुक की जांच स्कूल मुखिया, एबीआरसी, बीआरपी व ईएसएचएम द्वारा की जाएगी. Skill Passbook का इंतजाम संबंधित DEEO द्वारा करवाया जाएगा, जो स्कूल को छात्र संख्या के मुताबिक मिलेगी. इसके लिए DEEO को बजट भी उपलब्ध करवाया जाएगा. खास बात यह है कि इस सत्र में पहली से चौथी कक्षा के बच्चों को जिन अध्यापकों द्वारा पढ़ाया गया है, अगले सत्र में भी वही इन बच्चों को पढ़ाएंगे.
CBSE नियमों के मुताबिक होंगी परीक्षाएं
गौरतलब है कि राज्य में 136 संस्कृति मॉडल स्कूल CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. पिछले सत्र से ही इन स्कूलों में संचालन CBSE नियमों के मुताबिक हो रहा है. ऐसे में इन स्कूलों में नौवीं व 11 वीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन CBSE नियमों के मुताबिक करवाया जाएगा.
इसे लेकर निदेशालय द्वारा बाकायदा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं. निदेशालय ने जारी पत्र में कहा है कि इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं का आयोजन, प्रश्न पत्र तैयार करवाना और मूल्यांकन स्कूल स्तर पर सीबीएसई के नियमों के अनुसार करवाया जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!