चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है. कैबिनेट मीटिंग के बाद शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों पर जानकारी साझा की है.
3 हजार रूपए मिलेगी पेंशन
कैबिनेट मीटिंग में 1 जनवरी से 3 हजार रूपए प्रति महीना बुढ़ापा पेंशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. हालांकि, सीएम मनोहर लाल इसकी घोषणा पहले ही कर चुके थे लेकिन मंत्रिमंडल की मुहर लगनी बाकी थी. वहीं, थैलीसीमिया और हीमोफीलिया जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी इस योजना में शामिल किया गया है और अब उन्हें भी 3 हजार रूपए प्रति महीना पेंशन दी जाएगी.
दो चरणों में बजट सत्र
कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होगा. उन्होंने बताया कि बजट सत्र के शेड्यूल में थोड़ा बहुत फेरबदल किया जा सकता है. इस बार बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar की अध्यक्षता में मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक शुरू हुई।#Haryana #DIPRHaryana #CabinetMeeting pic.twitter.com/Wf2YkiQKGG
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 30, 2024
हिसार में बनेगा विकास प्राधिकरण
गुरुग्राम और फरीदाबाद की तर्ज पर हिसार में विकास प्राधिकरण बनाया जाएगा. इसके जरिए एक योजना के तहत शहर में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में ट्रेवल एजेंटों पर आए एजेंडे पर सहमति जताई गई है और अब बजट सत्र में इसको लेकर प्रस्ताव लाया जाएगा.
शव की बेकद्री पर जेल
शिक्षा मंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में शव सम्मान निपटान विधेयक को मंजूरी दे दी गई है. इस विधेयक के तहत शव की बेकद्री करने पर दोषी को 6 महीने की जेल और 1 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि किसान यदि अब अपने खेत से मिट्टी उठाता है तो उसे मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल से मंजूरी लेनी जरूरी होगी. इसके अलावा, HSIIDC में 1500 करोड़ के लोन लेने की मंजूरी दी गयी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!